आज दो बाते पता लगी --१--उत्तर प्रदेश की बीजेपी सचमुच नेताविहीन हो गयी है और गुजरात ने तय किया है की उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सभी नेता नालायक है इसलिए अभी उन्होंने एक दंगे और हत्याओ के अनुभवी जिसपर केस भी है उसे भेजा है उत्तर प्रदेश बीजेपी को हांकने के लिए । सुपर बॉस तो बाद में प्रकट होंगे अपने सारे हथियार और फ़ौज लेकर ।
--२--- गुजरात से आये इस अनुभवी ने आज खुद बता दिया की उनकी वह जीत का राज क्या है जब उन्होंने खुद ये बयांन दिया की अधिकारियो और कर्मचारियों को डरा कर चुनाव जीता जा सकता है । उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होता गुजरती बाबू ,बल्कि यहाँ की महान जनता खुद फैसला करती है जिसने आप लोगो को बनवास दे दिया है अनंतकाल के लिए । अब सब समझ में आ गया और उत्तर प्रदेश की जनता उनके इस वक्तव्य को याद रखेगी ।
--२--- गुजरात से आये इस अनुभवी ने आज खुद बता दिया की उनकी वह जीत का राज क्या है जब उन्होंने खुद ये बयांन दिया की अधिकारियो और कर्मचारियों को डरा कर चुनाव जीता जा सकता है । उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होता गुजरती बाबू ,बल्कि यहाँ की महान जनता खुद फैसला करती है जिसने आप लोगो को बनवास दे दिया है अनंतकाल के लिए । अब सब समझ में आ गया और उत्तर प्रदेश की जनता उनके इस वक्तव्य को याद रखेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें