क्या मेरे देश को भी लोग उन देशो में शामिल करना चाहते है जहा इस कदर नफरत और बदले की भावना घर कर गयी है की कबीले और बस्तियां एक दूसरे पर हमला कर एक दूसरे को जलाते और मारते रहते है | वहा की तस्वीरे छपती है तो इन्सान नहीं बल्कि हड्डियों के ढांचे दिखाते है और कही से खाना बंटने आता है तो टूट पड़ते है |
जहा शांति नहीं रहती वहा केवल विनाश होता है |
इसलिए नफ़रत बाटने के बजाय अपने अपने वो कार्यक्रम बताये सभी, की गरीबी ,बेकारी ,बीमारी सहित सभी समस्यायों से कैसे लड़ेंगे |
जहा शांति नहीं रहती वहा केवल विनाश होता है |
इसलिए नफ़रत बाटने के बजाय अपने अपने वो कार्यक्रम बताये सभी, की गरीबी ,बेकारी ,बीमारी सहित सभी समस्यायों से कैसे लड़ेंगे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें