Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 29 सितंबर 2013

क्या मेरे देश को भी लोग उन देशो में शामिल करना चाहते है जहा इस कदर नफरत और बदले की भावना घर कर गयी है की कबीले और बस्तियां एक दूसरे पर हमला कर एक दूसरे को जलाते और मारते रहते है | वहा की तस्वीरे छपती है तो इन्सान नहीं बल्कि हड्डियों के ढांचे दिखाते है और कही से खाना बंटने आता है तो टूट पड़ते है |
जहा शांति नहीं रहती वहा केवल विनाश होता है |
इसलिए नफ़रत बाटने के बजाय अपने अपने वो कार्यक्रम बताये सभी, की गरीबी ,बेकारी ,बीमारी सहित सभी समस्यायों से कैसे लड़ेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें