किसी महान आदमी ने कहा था -------------------------------------
१--- आसपास सब मीठा बोलने और केवल हाँ में हाँ मिलाने वाले बैठे है या मित्रवत शत्रुओ ने आप को घेर रखा है तो आप की बरबादी होना निश्चित है ।
२----प्रशासक , डाक्टर, वकील ,सलाहकार ,सेनापति और सैनिक,चालक इत्यादि -परिवार ,जाति ,धर्म ,शक्ल और पसंदगी ,नापसंदगी देख कर नहीं बल्कि योग्यता देख कर चयनित किये जाते है । वर्ना ईश्वर ही आप की रक्षा कर सकता है ।
३ ----जैसे शिक्षा देने के लिए खुद अपने बच्चे को भी कई बार अपना मन रोता है फिर भी कड़ी सजा दी जाती है ताकि उसका भविष्य ख़राब न हो ,वैसे ही राजकाज में भी कड़े फैसले और कड़ी सजा देना जरूरी होता है ताकि बाकि पूरा समाज या देश शांति और सुख से जीवन व्यतीत करे ।
और भी बहुत कुछ अगर मैं खुद सीखना चाहूँ ।
१--- आसपास सब मीठा बोलने और केवल हाँ में हाँ मिलाने वाले बैठे है या मित्रवत शत्रुओ ने आप को घेर रखा है तो आप की बरबादी होना निश्चित है ।
२----प्रशासक , डाक्टर, वकील ,सलाहकार ,सेनापति और सैनिक,चालक इत्यादि -परिवार ,जाति ,धर्म ,शक्ल और पसंदगी ,नापसंदगी देख कर नहीं बल्कि योग्यता देख कर चयनित किये जाते है । वर्ना ईश्वर ही आप की रक्षा कर सकता है ।
३ ----जैसे शिक्षा देने के लिए खुद अपने बच्चे को भी कई बार अपना मन रोता है फिर भी कड़ी सजा दी जाती है ताकि उसका भविष्य ख़राब न हो ,वैसे ही राजकाज में भी कड़े फैसले और कड़ी सजा देना जरूरी होता है ताकि बाकि पूरा समाज या देश शांति और सुख से जीवन व्यतीत करे ।
और भी बहुत कुछ अगर मैं खुद सीखना चाहूँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें