Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 30 सितंबर 2013

कल ए बी पी न्यूज़ पर एक पाकिस्तानी पूर्व राजदूत और एक पूर्व मंत्री ऐसी बातें कर रहे थे की समझ में आ गया की इनको क्या पढाया गया है और इनका ईमान क्या है | इतनी घटिया बातें कर रहे थे की मुह कसैला हो गया और ये सामने होते तो इनके चेहरे पर मुह का कसैलापन जरूर चला गया होता | इतने बड़े पदों पर रहने वाले इतने घटिया हो सकते है कल्पना नहीं की जा सकती | क्या ऐसे लोगो से ही हमारे देश के मंत्री और अधिकारी बातें करते है ? बर्दाश्त कैसे करते है ?
संमझ में आ गया की इनका इलाज केवल इंदिरा गाँधी जी जानती थी या फिर मुलायम सिंह जी जानते है | कभी ऊपर वाला एक महीने के लिए मुझे ताकत देदे तो मैं इनका वाही इलाज करूंगा जो इनके लिए उपयुक्त है | छी ऐसे पाकिस्तानी | हमारे देश से गए लोग वहा कितने बुरे हालत में रहते होंगे |
जितने लोग भारत से पकिस्तान जाते है उससे ज्यादा वहा के केवल अपना और परिवार का इलाज करवाने आते है और उनसे कोई फर्क नहीं करता |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें