Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 8 सितंबर 2013

दंगे फैलाने वाले तो देशद्रोही है ही लेकिन अफवाहें उड़ाने वाले ,फर्जी फोटो और फर्जी वीडियो शेयर करने वाले भी देश के, समाज के और मानवता के बहुत बड़े दुश्मन है । दुर्भाग्य है की एक संगठन अपने को रास्ट्रवादी कहता है पर सारे काम घृणा के और रास्त्रद्रोह के करता है । देख लीजिये उन लोगो के करनामे यहाँ भी ,वे लोग शांति के लिए कुछ लिखने और प्रयास करने के स्थान पर नफ़रत बाँट रहे है ।
क्या फेसबुक में ऐसा कोई सिस्टम नहीं है ये ऐसे लोग अपने आप ही ब्लोक हो जाया करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें