मेरी समझ में नहीं आता की कुछ खास विचारधारा के लोग मेरी पोस्ट में घुस कर अपने घर की लड़ाई और रावण और कंस क्यों ढूँढ़ते है ?? मैंने तो कही किसी पार्टी और व्यक्ति का नाम नहीं लिखा ।
मैं कुछ अपने बारे में भी लिखता हूँ तो वे गुर्राने लगते है ।
अब क्या करूँ फेसबुक छोड़ दूँ या सोचना और लिखना बंद कर दूँ । अपने देश और समाज की चिंता करना बंद कर दूँ या आने वाली पीढ़ियों के प्रति इन्ही लोगो की तरह अपना दायित्व भूल जाऊं ??
कुछ लोग जब देश की आजादी के लिए लड़ रहे है थे तो कुछ ऐसे भी थे जो या तो घरो में बैठे थे या फिर स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजो से मिले हुए थे । उन्ही के अनुयायी ये सब कर रहे है ।
मैं कुछ अपने बारे में भी लिखता हूँ तो वे गुर्राने लगते है ।
अब क्या करूँ फेसबुक छोड़ दूँ या सोचना और लिखना बंद कर दूँ । अपने देश और समाज की चिंता करना बंद कर दूँ या आने वाली पीढ़ियों के प्रति इन्ही लोगो की तरह अपना दायित्व भूल जाऊं ??
कुछ लोग जब देश की आजादी के लिए लड़ रहे है थे तो कुछ ऐसे भी थे जो या तो घरो में बैठे थे या फिर स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ अंग्रेजो से मिले हुए थे । उन्ही के अनुयायी ये सब कर रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें