Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 29 सितंबर 2013

एक पार्टी के एक नेता अपनी आदत के मुताबिक अपनी पार्टी के अन्य सभी नेताओ को निपटाने में लग गए है | पहले कदम के रूप में उनके पैसे द्वारा लाये गए लोग अपने ही नेताओ को हूट कर उन्हें ये बता रहे है की वे लोग कुछ नहीं है | हूट होने के बाद बाकि नेता मंच पर जाना बंद कर देंगे और तय हो जायेगा की मूछ हो तो बस हिटलर जैसी | आगे बढ़ कर माला पहनाने वाले भी अब शर्मिंदा है | पर रँगे सियार का रंग जल्दी ही उतरेगा | जय गांधीवाद ,जय लोकतंत्र ,जय हिन्द |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें