Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 15 सितंबर 2013

मैं जब केवल १० / १२ साल का था ,बहुत गरीब घर में पैदा हुआ था इसलिए फीस देने के लिए मेरे पिता के पास पैसे नहीं थे । लेकिन जब पूरे जिले में केवल कुछ सौ अखबार आते थे तो एक मेरे घर में भी आता था । मैं बहुत ज्ञानी था और मुझे पता था की चीन से युद्ध हो रहा है । सेनाये जा रही थे पर अपने पिता से छुप कर मैं फौजियों का स्वागत करने गया था । दर था की पिता मारेंगे ।
तभी से फौजियों से मेरा रिश्ता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें