Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 28 अगस्त 2013

नकली रास्त्र्वादियो से सावधान ---किसी मुसलमान ने वन्देमातरम नहीं गया या वहां से चला गया तो देश पर आफत आ गयी ,पर जब रहमान ने वन्देमातरम कुछ इस तरह झूम के गया की जिन्हें नहीं भी पता था उन्हें भी याद हो गया बंदेमातरम और ये गली गली पहुच गया तो वही ताकते मौन साध गयी । ये ताकते अपने संगठन के दफ्तर पर रास्ट्रीय झंडा नहीं फहराती है और जन गन मन रास्ट्रीय गान होने पर कुछ सेकेंड रुकने के बजाय उतनी देर भी जमाखोरी ,कालाबाजारी और मुनाफाखोरी में व्यस्त रहती है की कुछ सेकेंड भी बरबाद क्यों करे तब इनकी देश भक्ति कहा चली जाती है ?? जय हिन्द ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें