Wikipedia

खोज नतीजे

शनिवार, 24 अगस्त 2013

आज हाई कोर्ट ने नकली हिन्दुवों और नकली संतो के नकलीपन पर मुहर लगा दिया और अखिलेश यादव के फैसले पर भी मुहर लगा दिया । पर ये संविधान नहीं मानते ,ये देश का कानून नहीं मानते ,ये न्यायालय के फैसले नहीं मानते । जो ये कहेंगे बस वो सत्य ,जो कहेंगे बस वो ही कानून ,जो ये करेंगे बस वो ही सत्य । क्या फर्क है इनमे और हिटलर में ,इनमे और मुसोलिनी में ,या इनमे और किसी भी तानाशाह में ???
वैसे प्रदेश की जनता इन्तजार कर रही है की ये कोई जनविरोधी काम करे ,कही भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करे जनता इनसे इस बार खुद निपटेगी । जय हिन्द ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें