आज आर बी एस कालेज जहा मेरा बचपन से काफी जीवन बीता और दयालबाग डीम्ड विश्वविद्यालय में क्रमशः १२३७ और करीब ९०० लैपटॉप बांटे गए । बांटना भी अच्छा लगा और बच्चो के चेहरे पर झलकती ख़ुशी भी बहुत अच्छी लगी । बहुत दिनों बाद शिक्षा के माहौल में जाना बहुत अच्छा लगा । कही बच्चो में मन में ये भाव था की जो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का वादा असम्भव लगता था वो सचमुच किया है अखिलेश यादव ने ।
पर पता नहीं ये भाव केवल आज का था या भविष्य में भी बना रहेगा और अखिलेश यादव से इन बच्चो की ये उम्मीद बनी रहेगी की वे और मजबूत हो, नेता और मजबूत हो तो बहुत कुछ होगा सभी के लिए । जो भी कहा जायेगा वो तो किया ही जायेगा और जो नहीं कहा जायेगा वो भी जनहित में किया जायेगा । उम्मीद पर दुनिया कायम है । जय हिन्द ।
पर पता नहीं ये भाव केवल आज का था या भविष्य में भी बना रहेगा और अखिलेश यादव से इन बच्चो की ये उम्मीद बनी रहेगी की वे और मजबूत हो, नेता और मजबूत हो तो बहुत कुछ होगा सभी के लिए । जो भी कहा जायेगा वो तो किया ही जायेगा और जो नहीं कहा जायेगा वो भी जनहित में किया जायेगा । उम्मीद पर दुनिया कायम है । जय हिन्द ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें