Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 28 अगस्त 2013

मुझे यहाँ धमकी दी गयी कि ;; तेरी औकात ही क्या है जब गाँधी को गोली मारी जा सकती है तो तू क्या है ;;; मैंने इस महान हिन्दू वादी और मोदी भक्त का कमेन्ट डिलीट कर दिया और उन्हें ब्लोक भी कर दिया । कोई कम्प्लेंट भी नहीं कर रहा हूँ क्योकि मैं जनता हूँ की मिलावटखोर और कालाबजारिये मूलतः बहुत कायर होते है । हाँ मेरी आत्मा को बहुत दुःख होगा अगर मैं किसी इतने गंदे और कायर के हाथ से मरा । मौत तो सभी की होनी है एक दिन पर मुझ जैसे की मौत इंसानियत और देश के लिए होनी चाहिए ये इच्छा जरूर है । पर कायरो मेरी तुमसे लड़ाई और धार के साथ जारी रहेगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें