Wikipedia

खोज नतीजे

शुक्रवार, 23 अगस्त 2013

नकली हिंदुवादियो [ जिन्होंने पूरी आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो का साथ दिया और स्वतंत्रता सेनानियों की मुखबिरी किया , आपातकाल में माफ़ी मांग कर आपातकाल का समर्थन किया , आजादी के तुरंत बाद रास्ट्रपिता महत्मा गाँधी की हत्या किया और सरदार पटेल द्वारा सारे जेल भेजे गए, जो केवल मिलावट ,जमाखोरी ,और मुनाफाखोरी करते है और हिन्दुओ को भी नहीं बख्शते है ] तुम्हे देश ने समाज ने और जनता ने पहचान लिया है ,इसलिए इस बार तुम्हारी दंगा कराने , बलात्कार करने , लूट कराने और हत्याए करने की साजिश कामयाब नहीं होगी ।
इस बार नकली संतो के सामने असली संत होंगे और नकली हिन्दू  के नाम पर कलंक दंगाइयों के सामने देश और प्रदेश की जनता होगी । क्योकि जनता ने भगवांन को सर्वव्यापी माना है और उन्हें कुछ सौ गज विवादित जमीन का विवाद नहीं बनाना चाहती है ,क्योकि जनता दंगे के बजाय शांति चाहती है , क्योकि जनता विकास चाहती है और इस जनता को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चिंतन और सपने तथा संकल्प पर विश्वास है ।
इसलिए इस बार तुम्हे जनता जवाब देगी और तुमको भी जनता को जवाब देना पड़ेगा । जय हिन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें