Wikipedia

खोज नतीजे

रविवार, 25 अगस्त 2013

मैं केवल अपना ज्ञान बढ़ाने को पूछ रहा हूँ -- की ,,, भगवान् राम की क्या जाति थी ?? और रावण की क्या जाति थी ? क्या ये सच है की रामचन्द्र क्षत्रीय थे और रावण ब्राह्मण ? यदि ये सच है और इनकी कथा भी सच है तो मुझे तो बहुत गुस्सा आ रहा है _--- रावण की बहन की नाक काटा था लक्षमण ने --- भगवान राम की पत्नी माता सीता का अपहरण किया था रावण ने ---- और ब्राह्मण रावण के पूरे खानदान का वध कर उसकी लंका को जला कर ख़ाक कर दिया था भगवान राम और उनके लोगो ने ।
अगर ये सच है तो क्या इस पुरानी घटना पर चर्चा नहीं होनी चाहिए ? क्या इन दोनों के समुदाय के लोगो को पुराना हिसाब किताब निपटाना चाहिए ????? दक्षिण में तो बहुत जगह रावण की पूजा भी होती है । क्या उस पर कोई आन्दोलन होना चाहिए ???
माफ़ कीजियेगा मैं अज्ञानी केवल जिज्ञासा वश पूछ रहा हूँ । जय हिन्द ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें