देखना दोस्तों किसी के बहकावे में मत आना अगर आप सच्चे हिन्दुस्तानी हो । हिंदुस्तानी केवल हिंदुस्तानी होता है और वो जाती और धर्म के आधार पर झगडा नहीं बल्कि शांति से जीना ,खुद भी तरक्की करना और देश को भी बहुत आगे ले जाना चाहता है ।
परन्तु देश में कुछ ऐसी ताकते है जिनकी आँखों में देश और समाज के लिए कोई सपने नहीं हैं ,कोई सार्थक सिधांत नहीं है और देश को सचमुच मजबूत बनाने का कोई संकल्प नहीं है ।
ये ताकतें केवल धर्म का खेल खेलती रहती है और जहा मौका लगता है जाती का भी और देश जो लाखो की क़ुरबानी से आजाद हुआ और बना उसे बर्बाद करना चाहती है । उनका एकमात्र इरादा है की किसी भी तरह सत्ता उनके हाथ आ जाये और फिर वो आत्मगौरव की बात कर हिटलर की तरह का राज स्थापित कर सकें । पर अप सब तो हिटलर के राज के बारे में भी जानते है और उसके परिणाम के बारे में भी ।
इसलिए सावधान रहकर ऐसी ताकतों पर निगाह भी रखना और उनके मंसूबो को नाकाम भी करना । ये लोग अब कभी भी देश को दंगे की आग में न झोंक सके ये जिम्मेदारी हमारी आपकी सबकी है । बस इस देश का एक ही नारा -- जय हिन्द ।
परन्तु देश में कुछ ऐसी ताकते है जिनकी आँखों में देश और समाज के लिए कोई सपने नहीं हैं ,कोई सार्थक सिधांत नहीं है और देश को सचमुच मजबूत बनाने का कोई संकल्प नहीं है ।
ये ताकतें केवल धर्म का खेल खेलती रहती है और जहा मौका लगता है जाती का भी और देश जो लाखो की क़ुरबानी से आजाद हुआ और बना उसे बर्बाद करना चाहती है । उनका एकमात्र इरादा है की किसी भी तरह सत्ता उनके हाथ आ जाये और फिर वो आत्मगौरव की बात कर हिटलर की तरह का राज स्थापित कर सकें । पर अप सब तो हिटलर के राज के बारे में भी जानते है और उसके परिणाम के बारे में भी ।
इसलिए सावधान रहकर ऐसी ताकतों पर निगाह भी रखना और उनके मंसूबो को नाकाम भी करना । ये लोग अब कभी भी देश को दंगे की आग में न झोंक सके ये जिम्मेदारी हमारी आपकी सबकी है । बस इस देश का एक ही नारा -- जय हिन्द ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें