Wikipedia

खोज नतीजे

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

क्या ऐसा नहीं हो सकता की चोर ,डकैत ,सबसे बड़ा रईस बनने की इच्छा रखने वाले सरकारी पदों की आड़ में ये सब न करे बल्कि जो वो है और जो उनकी इच्छा है उसी उसी तरह का काम कर के हासिल करे ?? सरकारी सभी तरह के पद तत्काल छोड़ दे | या फिर कोई सरकार क्या कभी आएगी जो अंग्रेजो के द्वारा हम लोगो का शोषण करने ,हम लोगो को प्रताड़ित करने लिए और लूटने के लिए १६ अगस्त १९४७ को छोड़ी गयी व्यवस्था और मानसिकता से भी देश को आज़ाद करवा सके ??
असली आज़ादी तो तभी आएगी वर्ना आज़ादी अधूरी है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें