Wikipedia

खोज नतीजे

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

हमें सिखाया गया था की सच बोलो ,इश्वर से डरो ,गलत काम मत करो ,किसी को धोखा मत दो ,छल मत करो इत्यादी इत्यादि ।ये कोई साजिश थी क्या ?
वर्ना आज झूठे ,मक्कार ,धोखा देने और छल करने वाले , थाली में छेद करने वाले ,पीठ में छुरा घोंपने वाले ,दलाल ,छिनाल और हर तरह का काम करने वाले तथा हर चीज पेश करने वाले ही सफल हो रहे है ।
हमारे शिक्षको और बुजुर्गो ने हमें गलत बात क्यों सिखाया और गलत रास्ता क्यों दिखाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें