लीजिये गौरवशाली हिन्दू सरकार की बात शुरू हो गयी ।
ताकि आप न पूछे की महंगाई क्यों ख़त्म होने के स्थान पर बढ़ गयी ?
ताकि आप न पूछे की 100 दिन में काला धन लाने और हर नागरिक को लाखो रुपये देने का क्या हुआ ?
ताकि आप न पूछे की पाकिस्तान इतने सैनिक मार कर पार्सल भेज चूका आप का एक के बदले 100 का क्या हुआ ?
ताकि आप ये न पूछे की कश्मीर में 370 पर बोलती क्यों बंद है ?
ताकि आप ये न पूछे की चीन से जमीन छीनने वाले थे वो तो और घुस गया ?
ताकि आप ये न पूछे की विदेश में नाच गाने पर कितना और कहा से खर्च हो रहा है ?
ताकि आप ये न पूछे की एक साल के लिए नौकरियां क्यों बंद कर दिया जबकि बेरोजगारी ख़त्म करने का दावा था ?
ताकि आप ये न पूछे की रेल का किराया इतना बढा दिया और रेल का बुरा हाल क्यों है ?
ताकि आप ये न पूछे की भारत के प्रधानमंत्री के पीठ पर हाथ रखने का अधिकार किसी पूंजीपति को कैसे मिला ?
ताकि आप ये नहीं पूछे की कोई अडानी देश से बड़ा कैसे हो गया ?
ताकि आप कोई भी सवाल न पूछे देश के प्रधान प्रचारक से ?
क्या देश अब भी नहीं जागेगा ?
ताकि आप न पूछे की महंगाई क्यों ख़त्म होने के स्थान पर बढ़ गयी ?
ताकि आप न पूछे की 100 दिन में काला धन लाने और हर नागरिक को लाखो रुपये देने का क्या हुआ ?
ताकि आप न पूछे की पाकिस्तान इतने सैनिक मार कर पार्सल भेज चूका आप का एक के बदले 100 का क्या हुआ ?
ताकि आप ये न पूछे की कश्मीर में 370 पर बोलती क्यों बंद है ?
ताकि आप ये न पूछे की चीन से जमीन छीनने वाले थे वो तो और घुस गया ?
ताकि आप ये न पूछे की विदेश में नाच गाने पर कितना और कहा से खर्च हो रहा है ?
ताकि आप ये न पूछे की एक साल के लिए नौकरियां क्यों बंद कर दिया जबकि बेरोजगारी ख़त्म करने का दावा था ?
ताकि आप ये न पूछे की रेल का किराया इतना बढा दिया और रेल का बुरा हाल क्यों है ?
ताकि आप ये न पूछे की भारत के प्रधानमंत्री के पीठ पर हाथ रखने का अधिकार किसी पूंजीपति को कैसे मिला ?
ताकि आप ये नहीं पूछे की कोई अडानी देश से बड़ा कैसे हो गया ?
ताकि आप कोई भी सवाल न पूछे देश के प्रधान प्रचारक से ?
क्या देश अब भी नहीं जागेगा ?
क्या भारत भी सोमालिया और उन तमाम देशो की तरह हो जायेगा जहा धार्मिक कट्टरता उन्ही को दिन रात खा रही है और वो देश नर्क बन गए है ।
मैं तो बहुत चिंतित हूँ ।क्या होगा मेरे देश का ? क्या हिटलर राज्य आएगा यहाँ ? और अलग विचार रखने वालो गैस चैम्बर और गोली मिलेगी ।
मैं तो बहुत चिंतित हूँ ।क्या होगा मेरे देश का ? क्या हिटलर राज्य आएगा यहाँ ? और अलग विचार रखने वालो गैस चैम्बर और गोली मिलेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें