Wikipedia

खोज नतीजे

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

मोदी और संघ एक मानसिकता है जो लोकतंत्र ,,इंसानियत और हिंदुस्तानियत के खिलाफ है और इनसे मेरी सैधांतिक लड़ाई है | मैं इन्हें उस राज के स्थापित करने तक नहीं पहुँचने देना चाहता हूँ जिसमे मैं गैस चैम्बर में डाल दिया जाऊं या काल कोठरी में सडा दिया जाऊं इसलिए मैं तो अंतिम सांस तक इनसे लड़ता रहूँगा और लोगो को जगाता रहूँगा |
कृपया कोई इस लडाई से मुझे न रोके और खुद को मेरी वजह से डर लगे तो मुझे खुद से अलग कर दे |
लड़ाई है लोकतंत्र की ,,हिंदुस्तानियत की और इंसानियत की और मैं संघ को इन चीजो का दुश्मन मानता हूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें