अभी देश के पहाड़ पर टूटी आपदा में चीन का कोई हाथ तो नहीं । वैज्ञानिको और रक्षा विज्ञानियों को इस दिशा में भी जाँच करनी चाहिए की ये कोई अलग तरह का हमला तो नहीं है । मेरी बात अजीब लग सकती है पर ये विचार आने के पीछे दो कारण है । १ - कोई ऐसी परिस्थिति नहीं दिखलाई पड़ी थी की अचानक ये सब हुआ .मौसम विज्ञानियों ने भी ऐसा कोई लक्षण नहीं बताया था ,,और अचानक ये स्थिति आ गयी जो स्वाभाविक नहीं लगती है ।
२- चीन ने ऐसी विधि इजाद कर लिया है की उसने जब वहा ओलम्पिक खेल हुए थे तो बारिश होने से रोक दिया था । उसके पास बादल को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने की विधि है ।
कही ऐसा तो नहीं की उसने भारत पर ये नया किस्म का आक्रमण कर एक प्रयोग किया हो जिससे हमें इतनी बड़ी तबाही झेलनी पड़ी ।
यदि ये सच निकला तो ये सच बहुत भयानक है ।
२- चीन ने ऐसी विधि इजाद कर लिया है की उसने जब वहा ओलम्पिक खेल हुए थे तो बारिश होने से रोक दिया था । उसके पास बादल को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने की विधि है ।
कही ऐसा तो नहीं की उसने भारत पर ये नया किस्म का आक्रमण कर एक प्रयोग किया हो जिससे हमें इतनी बड़ी तबाही झेलनी पड़ी ।
यदि ये सच निकला तो ये सच बहुत भयानक है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें