Wikipedia

खोज नतीजे

शुक्रवार, 14 जून 2013

               मुझे भी ईटीवी द्वारा आगामी २२ जून को जयपुर में रास्ट्रीय स्तर पर; अल्पसंख्यको के सामने चुनौतियां ; विषय पर आयोजित कानक्लेव् में अपने विचार व्यक्त करने का निमंत्रण मिला है।
             इस कार्यक्रम में राजस्थान और उतरांचल के मुख्यमंत्री ,भाजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ,शाहनवाज ,फिल्म क्षेत्र के रजा मुराद और महेश भट्ट ,शिया गुरु कल्वे जावेद , कांग्रेस  के रहमान खान ,रशीद मसूद ,सहित बड़ी संख्या में राजनेता ,धर्म गुरु और विद्वान भी विचार व्यक्त करेंगे ।
            ये कार्यक्रम २२ जून को दोपहर २;३० बजे से इटीवी तथा इसके उर्दू चैनेल पर पूरा लाइव टेलीकास्ट होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें