दाल से लेकर प्याज आलू सब कई गुना महंगा हो गया ( एक महीने में महंगाई कम करने वालो के राज में ),, दुनिया से कच्चा तेल आधी से कम कीमत पर आ रहा है और मनमोहन सिंह के ज़माने से महंगा बिक रहा है ( पेट्रोल 40 से कम पर बिकने की बात करने वालो की सरकार में )डॉलर ने मोदी जी की उम्र पार कर लिया है ( कुछ ऐसा ही शक किया था इन्होंने सरकार बनाने से पहले ) सीमा से रोज शहीदों की लाशे आ रही है ( एक सर के बदले 10 लाने की बात करने वालो के समय में ) ।
आज के लिए काफी है ?
आज के लिए काफी है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें