Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 13 अगस्त 2014

महंगाई और केंद्र सरकार की लगातार होती वादाखिलाफी तथा सारी बुराइयों से ध्यान हटाने के लिए संघ के 24 मुह में से कोई न कोई किसी न किसी तरह का वक्ताव्य देता रहेगा ।
हम उनके वक्तव्यों में उलझे तो समझ लीजिए ये लोग अपने खेल में सफल हो गए ।
इसलिए ये कुछ भी बोलते रहे उस पर उलझने के बजाय इनको उन मुद्दों पर बोलने को मजबूर करिए जिन्हें कह कर ये सत्ता में आये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें