Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 13 अगस्त 2014

एक ऐसा आदमी जिसने पार्टी को कमजोर किया तमाम बदनामिया दी और लम्बे समय के वफादार जुझारू साथियों को बाहर करवाया और अहंकार तथा बत्त्मीजियो के कारण फिर खुद निकाल दिया गया के बारे में ये भी तथ्य है ---
-1- इन्होने पहले कांग्रेस और फिर बीजेपी में जाने का प्रयास किया किसी ने नहीं लिया इनकी ख्याति के कारण ।
-2-इतने बड़े योग्य और रणनीतिकार है की अपनी पार्टी बनायी और नहीं चला पाए और इनका पैसा भी नहीं काम आया
-3- इनकी पार्टी चुनाव लड़ी और हर सीट पर केवल कुछ सौ वोट मिले ।
-4- अजित सिंह की पार्टी में गए तो उनकी लुटिया डुबो दिया ।
-5- अजित सिंह की पार्टी से उस सीट से चुनाव लड़ा जहा डेढ़ लाख से ज्यादा जाट मतदाता है और इतने ही ठाकुर पर 22 हजार वोट पर सिमट गए ।
-6- अगर ये मीडिया के बहुत प्रिय या आकर्षण है तो इतने दिन से कहा बियाबान में भटक रहे है ।
-7 - आप खुद सोचिये की इनकी क्या योग्यता और क्षमता है ।
-8- अगर घर का कोई कोना खाली लगे तो घर में भी ऐसी चीजे तलाशी जा सकती है जिनसे वो कोन सज जाये पर लोगो का बाहर फेका कूड़ा लाकर घर के कोने को भरना ?
-9-जिसने इतनी गलियां दिया और नंगा कर देने की धमकी दिया उसे सम्मानित करना??
-10-2012 के विधानसभा चुनाव में 224 सीटें इस सज्जन के बिना आई है ।ये याद रखना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें