Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

ग्रेटर नॉएडा से होते हुए नॉएडा एक्सटेंशन में सैमसंग के कार्पोरेट ऑफिस में ।क्या ये नॉएडा ,ग्रेटर नॉएडा और यहाँ मौजूद ये सारे ऑफिस और फैक्ट्री प्रधान प्रचारक की देंन है ?
आकर देखिये क्या शानदार है सब और चौड़े नेकर वालो को लगता है की देश में 1947 से कुछ हुआ ही नहीं ।गुजरात में है कोई नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा जैसा शहर ।
मेट्रो ट्रेन या तो पिछली सरकारों ने चलाया है या समाजवादी पार्टी सरकार ने चलाया और आगे भी चला रही है ।
बीजेपी की किसी सरकार ने एक भी मेट्रो चलाया हो तो मेरा ज्ञान बढा दीजियेगा ।अरे जो 15 साल में एक मेट्रो नहीं चला पाए वो बुलेट ट्रेन की फेंक रहे है ।
गुजरात में सड़को पर नाव चलना ,उद्घाटन के बाद ही पुलो का गिर पड़ना और दंगे दिख रहे है ये अलग बात है की मीडिया के बजाय सोशल मीडिया पर ।
फेकने वाले हमें भी बता दे की मीडिया को इतना डराया कैसे है ? या सब व्यापार के भ्रस्ताचार की --
चलिए समय ने सबका न्याय किया है ।झूठ के पांव नहीं होते ये सुना था पर ये भी सत्य है की जनता झूठ को किनारे तक पहुंचा कर रहती है ।
जय हिन्द ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें