समाजवादी पार्टी की सरकार और इसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनाम प्रधान प्रचारक --+.
बीजेपी के 100 दिनों के कामों को जनता देखचुकी है और
हमारे युवा हृदय् सम्राट माननीय
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने दो साल छ:माह में
जो कर दिखाया है वो आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने
नही किया है !
>लैपटॉप वितरण -वादा पूरा किया
>मुफ्त पढ़ाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त दवाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त सिंचाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त इलाज -वादा पूरा किया
>मुफ्त ड्रेस वितरण -वादा पूरा किया
>लायन सफारी -वादा पूरा किया
>किसान कर्ज माफी -वादा पूरा किया
>मुफ्त तीर्थ यात्रा -वादा पूरा किया
>बुनकरों की बिल माफी -वादा पूरा किया
>बेरोजगारी भत्ता -वादा पूरा किया
>साईकिल वितरण -वादा पूरा किया
>शिक्षक भर्ती -प्रक्रिया जारी
>TET भर्ती- प्रक्रिया जारी
>चिकित्सक भर्ती -वादा पूरा किया
>सफाई कर्मी का स्थायीकरण-वादा पूरा किया
>शिक्षा मित्रों समायोजन -वादा पूरा किया
>मेट्रो निर्माण -लखनऊ का कार्य शुरू, कानपुरका DPR
प्रक्रिया में।
>41 हजार अनुदेशक भर्ती किये
>शिक्षामित्र शिक्षक बनाये
सविंदा सफाईकर्मी का वेतन 13600 किया
>महिला सुरक्षा -1090 का सफल आयोजन
>समाजवादी पेंशन योजना -प्रक्रिया जारी
>एंबुलेंस सेवा -वादा पूरा किया
>ग्रीन पार्क स्टेडियम का निर्माण -वादा पूरा किया
>पुलिस भर्ती -रिजल्ट घोषित
>सड़क निर्माण -कार्य शुरू कर दिए गए
>दुग्ध उत्पादन -अमूल्य, अमूल, मदर डेयरी के
कईडेयरी खोल, वादा पूरा किया
>गौ हत्या - प्रतिबंध लगा करवादा पूरा किया
>फसल बीमा योजना -वादा पूरा किया,फसलनुकसान में
दोगुनी राशि का भुगतान
>बैटरी चालित रिक्शा -60000लोगों को वितरण कर
वादा पूरा किया
>दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी का लक्ष्य - नम्बर
एकहो वादा पूरा किया।
>वैट या कर कटौती -वैट कम कर, कोई
नया करना लगा वादा पूरा किया
>लखनऊ आईटी हब- निर्माण कार्य शुरू,वादा पूरा किया।
>2017 तक 24 घंटे बिजली के लिए प्रयास-यूपी सरकार चार
सबस्टेशन 400
KV 21 सबस्टेशन220KV और 63 सबस्टेशन 132 KV
कैपिसिटी केनिर्माणाधिन है जब कि 10 सबस्टेशन
कमीशनयानि चालू कर दिए गए हैं। आगे के तीन महीनेमें
39और प्राइमरी सबस्टेशन को चालू कर दिएजायेंगे,इस
वित्तीय वर्ष में 40 और सबस्टेशन के
निर्माणका प्रस्ताव रखा है ।1.34 लाख गांवों के
विद्युतिकरण, मीटर,केबलिंग,भूमिगत विद्युतिकरण,
ट्रांसफार्मर के लिएसरकार ने 7282 करोड़ रुपये दिए गए
हैं कार्य चलरहा है ।आपूर्ति सुधार, पावर प्लांट, थर्मल
पावर प्लांटकेनिर्माण, रखरखाव, एवं नये निर्माण के
लिए22000करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है ।
कई जिलों में सोलर पावर प्लांट के कार्य PPP के तहत
प्रगतिशील हैं ।विधायक निधि में 25 लाख
प्रति वर्षचिकित्सा सहायता के लिये अनिवार्यकिया !
गरीब की सवारी साईकिल को वैट से मुक्त किया ।
20 जिला मुख्यालय प्रराम्भिक चरण में 4 लेंन सड़को से जुड़ रहे है ।
पांच साल पूरा होने तक अधिकतर जिला मुख्यालय 4 लेंन सडको से जुड़ जायेंगे ।
पांच साल पूरा होने से पहले खुद बिजली का 2 हजार मेगावाट उत्पादन शुरू कर देंगे ।
पांच साल पूरा होने तक लखनऊ के साथ कानपूर और शायद आगरा में भी मेट्रो का कार्य शुरू हो जाये ।
2017 तक अधिकतम सड़के बन चुकी होंगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा करवा रही है मुफ्त
उत्तर प्रदेश सरकार मानसरोवर यात्रियों को पैसा देती है
2017 तक दस लाख से अधिक को रोजगार दे देगी ।
2017 तक कई शहरो सी सी टीवी कैमरे लग जायेंगे और पोलिस का आधुनिकीकरण हो जायेगा
बिजली में हम आत्मनिर्भर हो जायेंगे बशर्ते -
यदि केंद्र सरकार कोयला सप्लाई समय से करे और प्रचुर
मात्रा में करें तो यूपी भी उजाले में जी सकता है
प्रधान प्रचारक ने कहा क्या किया क्या --
100 दिन में महगाई ख़त्म कर दूंगा - बढा दिया
100 दिन में काला धन ले आउंगा - क्या हुआ और कितने पैसे आये
पाकिस्तान एक मरेगा तो हम सौ पर उसने तो कई मार दिए -क्या किया
चीन को मुहतोड़ जवाब हम देंगे - क्या दिया
पूरे देश को बिजली देंग- उत्तर प्रदेश की काट रहे है
कांग्रस मुक्त करना है - सब कांग्रेस के कार्यो का फीता काट कर अपना बताने की कोशिश
कांग्रेस की नीतिया ज्यो की त्यों अपना लिया है ।
आज इतना ही काफी है तुलना करने को ।
समाजवाद और गांधीवाद साथ साथ चलने वाले विचार है समता सम्पन्नता और मानवता के लिए ।
प्रदेश के विकास में भागीदार बने !
हम पेड मीडिया तो नही पर अपने द्वार शेयर कर के
दूसरो को जरूर जागरूक कर सकते है !
जय हिन्द |
बीजेपी के 100 दिनों के कामों को जनता देखचुकी है और
हमारे युवा हृदय् सम्राट माननीय
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने दो साल छ:माह में
जो कर दिखाया है वो आज तक किसी भी मुख्यमंत्री ने
नही किया है !
>लैपटॉप वितरण -वादा पूरा किया
>मुफ्त पढ़ाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त दवाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त सिंचाई -वादा पूरा किया
>मुफ्त इलाज -वादा पूरा किया
>मुफ्त ड्रेस वितरण -वादा पूरा किया
>लायन सफारी -वादा पूरा किया
>किसान कर्ज माफी -वादा पूरा किया
>मुफ्त तीर्थ यात्रा -वादा पूरा किया
>बुनकरों की बिल माफी -वादा पूरा किया
>बेरोजगारी भत्ता -वादा पूरा किया
>साईकिल वितरण -वादा पूरा किया
>शिक्षक भर्ती -प्रक्रिया जारी
>TET भर्ती- प्रक्रिया जारी
>चिकित्सक भर्ती -वादा पूरा किया
>सफाई कर्मी का स्थायीकरण-वादा पूरा किया
>शिक्षा मित्रों समायोजन -वादा पूरा किया
>मेट्रो निर्माण -लखनऊ का कार्य शुरू, कानपुरका DPR
प्रक्रिया में।
>41 हजार अनुदेशक भर्ती किये
>शिक्षामित्र शिक्षक बनाये
सविंदा सफाईकर्मी का वेतन 13600 किया
>महिला सुरक्षा -1090 का सफल आयोजन
>समाजवादी पेंशन योजना -प्रक्रिया जारी
>एंबुलेंस सेवा -वादा पूरा किया
>ग्रीन पार्क स्टेडियम का निर्माण -वादा पूरा किया
>पुलिस भर्ती -रिजल्ट घोषित
>सड़क निर्माण -कार्य शुरू कर दिए गए
>दुग्ध उत्पादन -अमूल्य, अमूल, मदर डेयरी के
कईडेयरी खोल, वादा पूरा किया
>गौ हत्या - प्रतिबंध लगा करवादा पूरा किया
>फसल बीमा योजना -वादा पूरा किया,फसलनुकसान में
दोगुनी राशि का भुगतान
>बैटरी चालित रिक्शा -60000लोगों को वितरण कर
वादा पूरा किया
>दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी का लक्ष्य - नम्बर
एकहो वादा पूरा किया।
>वैट या कर कटौती -वैट कम कर, कोई
नया करना लगा वादा पूरा किया
>लखनऊ आईटी हब- निर्माण कार्य शुरू,वादा पूरा किया।
>2017 तक 24 घंटे बिजली के लिए प्रयास-यूपी सरकार चार
सबस्टेशन 400
KV 21 सबस्टेशन220KV और 63 सबस्टेशन 132 KV
कैपिसिटी केनिर्माणाधिन है जब कि 10 सबस्टेशन
कमीशनयानि चालू कर दिए गए हैं। आगे के तीन महीनेमें
39और प्राइमरी सबस्टेशन को चालू कर दिएजायेंगे,इस
वित्तीय वर्ष में 40 और सबस्टेशन के
निर्माणका प्रस्ताव रखा है ।1.34 लाख गांवों के
विद्युतिकरण, मीटर,केबलिंग,भूमिगत विद्युतिकरण,
ट्रांसफार्मर के लिएसरकार ने 7282 करोड़ रुपये दिए गए
हैं कार्य चलरहा है ।आपूर्ति सुधार, पावर प्लांट, थर्मल
पावर प्लांटकेनिर्माण, रखरखाव, एवं नये निर्माण के
लिए22000करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है ।
कई जिलों में सोलर पावर प्लांट के कार्य PPP के तहत
प्रगतिशील हैं ।विधायक निधि में 25 लाख
प्रति वर्षचिकित्सा सहायता के लिये अनिवार्यकिया !
गरीब की सवारी साईकिल को वैट से मुक्त किया ।
20 जिला मुख्यालय प्रराम्भिक चरण में 4 लेंन सड़को से जुड़ रहे है ।
पांच साल पूरा होने तक अधिकतर जिला मुख्यालय 4 लेंन सडको से जुड़ जायेंगे ।
पांच साल पूरा होने से पहले खुद बिजली का 2 हजार मेगावाट उत्पादन शुरू कर देंगे ।
पांच साल पूरा होने तक लखनऊ के साथ कानपूर और शायद आगरा में भी मेट्रो का कार्य शुरू हो जाये ।
2017 तक अधिकतम सड़के बन चुकी होंगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा करवा रही है मुफ्त
उत्तर प्रदेश सरकार मानसरोवर यात्रियों को पैसा देती है
2017 तक दस लाख से अधिक को रोजगार दे देगी ।
2017 तक कई शहरो सी सी टीवी कैमरे लग जायेंगे और पोलिस का आधुनिकीकरण हो जायेगा
बिजली में हम आत्मनिर्भर हो जायेंगे बशर्ते -
यदि केंद्र सरकार कोयला सप्लाई समय से करे और प्रचुर
मात्रा में करें तो यूपी भी उजाले में जी सकता है
प्रधान प्रचारक ने कहा क्या किया क्या --
100 दिन में महगाई ख़त्म कर दूंगा - बढा दिया
100 दिन में काला धन ले आउंगा - क्या हुआ और कितने पैसे आये
पाकिस्तान एक मरेगा तो हम सौ पर उसने तो कई मार दिए -क्या किया
चीन को मुहतोड़ जवाब हम देंगे - क्या दिया
पूरे देश को बिजली देंग- उत्तर प्रदेश की काट रहे है
कांग्रस मुक्त करना है - सब कांग्रेस के कार्यो का फीता काट कर अपना बताने की कोशिश
कांग्रेस की नीतिया ज्यो की त्यों अपना लिया है ।
आज इतना ही काफी है तुलना करने को ।
समाजवाद और गांधीवाद साथ साथ चलने वाले विचार है समता सम्पन्नता और मानवता के लिए ।
प्रदेश के विकास में भागीदार बने !
हम पेड मीडिया तो नही पर अपने द्वार शेयर कर के
दूसरो को जरूर जागरूक कर सकते है !
जय हिन्द |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें