Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

संघ वाले राम माधव और कई लोग कई दिनों से अमेरिका में है और मीडिया में घुसे संघियो के साथ मिल कर जो कर रहे है वो सभी देख रहे है ।क्या कभी देखा है आप ने की किसी भी प्रधानमन्त्री और उनकी पार्टी ने या उनके पीछे खड़ी ताकतों ने ऐसा किया है ।क्या ये देश के साथ की गयी वादाखिलाफी और असत्य तथा असफलता से ध्यान हटाना नहीं है ?
दुनिया में रहने वाले प्रधानमंत्री से मिलते है और उनके मुद्दे होते है और ये दिखा भी केवल एक चेनल पर कि विज्ञानं की तरक्की करे ।क्या हम दुबारा भारत आकर रह सकते है ?क्या वहां हमें सभी सुविधाएँ मिलेंगी ? इत्यादि ।
क्या संघ के इरादे के बारे में जो सोचता रहा हूँ वही सब करने की तयारी में है संघ ?
मैं थोडा सहज हुआ था उपचुनावों की इनकी हार से पर अब फिर असहज हो रहा हूँ देश के लोकतंत्र के भविष्य को लेकर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें