आगरा बोलता है
समाज हो या सरकार, आगे तभी बढ़ सकते हैं, जब उनके पास सपने हों, वे सिद्धांतों कि कसौटी पर कसे हुए हो और उन सपनों को यथार्थ में बदलने का संकल्प हो| आजकल सपने रहे नहीं, सिद्धांतों से लगता है किसी का मतलब नहीं, फिर संकल्प कहाँ होगा ? चारों तरफ विश्वास का संकट दिखाई पड़ रहा है| ऐसे में आइये एक अभियान छेड़ें और लोगों को बताएं कि सपने बोलते हैं, सिद्धांत तौलते हैं और संकल्प राह खोलते हैं| हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं और कहेंगे, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा|
Wikipedia
बुधवार, 2 जुलाई 2025
प्रति व्यक्ति आय

1980 में भाजपा का परास्त।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुआ था, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी को पार्टी का प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस सम्मेलन में भाजपा ने अपने वैचारिक आधार के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवदर्शन को अपनाया, साथ ही गांधीवादी समाजवाद और सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता (सर्वधर्मसमभाव) को अपनी नीतियों का हिस्सा बनाया। ये सिद्धांत पार्टी के पंचनिष्ठा के रूप में जाने गए, जिसमें निम्नलिखित शामिल थे:
- राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय अखंडता
- लोकतंत्र
- सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता (सर्वधर्मसमभाव)
- गांधीवादी समाजवाद (शोषण-मुक्त समरस समाज की स्थापना के लिए गांधीवादी दृष्टिकोण)
- मूल्य आधारित राजनीति
- आर्थिक नीति: गांधीवादी समाजवाद के तहत सामाजिक-आर्थिक समानता, ग्रामीण विकास, और शोषण-मुक्त समाज की स्थापना पर बल।
- धर्मनिरपेक्षता: सर्वधर्मसमभाव के सिद्धांत को अपनाते हुए सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान और सहिष्णुता।
- राष्ट्रवाद: राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता।
- लोकतंत्र: लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देना।
- अंत्योदय: समाज के सबसे कमजोर वर्गों के उत्थान पर जोर, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन से प्रेरित था।
- गांधीवादी समाजवाद: वाजपेयी ने कहा कि भाजपा गांधीवादी समाजवाद के सिद्धांतों पर आधारित आर्थिक नीतियों को अपनाएगी, जिसमें ग्रामीण विकास, स्वदेशी, और सामाजिक समानता पर जोर होगा। यह समाजवाद न तो मार्क्सवादी होगा और न ही पूंजीवादी, बल्कि भारतीय मूल्यों पर आधारित होगा।
- सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता: उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा का धर्मनिरपेक्षता का मतलब सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान और सहिष्णुता है, न कि धर्म को नकारना। यह सर्वधर्मसमभाव के सिद्धांत पर आधारित था।
- राष्ट्रीय एकता: वाजपेयी ने राष्ट्रीय अखंडता और एकता पर जोर देते हुए कहा कि भारत की विविधता इसकी ताकत है, और भाजपा इस विविधता को एकजुट करने का काम करेगी।
- लोकतंत्र और मूल्य आधारित राजनीति: उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार-मुक्त और मूल्य आधारित राजनीति को बढ़ावा देगी, जो जनता के हितों को सर्वोपरि रखेगी।

रविवार, 29 जून 2025
दत्तात्रेय का बयान

धनकड़ का बयान

गुरुवार, 12 जून 2025
भारत का पर्यटन पीछे क्यो
- सड़क और परिवहन: कई पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाली सड़कें खराब हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वसनीय बस या टैक्सी सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
- आवास सुविधाएं: छोटे शहरों और ग्रामीण पर्यटन स्थलों पर अच्छे होटल या रिसॉर्ट की कमी है। पर्यटक लक्जरी और स्वच्छता की तलाश में रहते हैं, जो कई स्थानों पर उपलब्ध नहीं होती।
- सार्वजनिक सुविधाएं: स्वच्छ शौचालय, पीने का पानी, और उचित साइनेज की कमी पर्यटकों के अनुभव को प्रभावित करती है।
- महिला पर्यटकों की सुरक्षा: भारत में कुछ घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है।
- स्थानीय व्यवहार: पर्यटकों के साथ अनुचित मूल्य वसूली या गाइडों और दुकानदारों का आक्रामक व्यवहार भी अनुभव को खराब करता है।
- वैश्विक ब्रांडिंग: भारत की सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधता को वैश्विक मंच पर उतनी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाता।
- नए गंतव्यों का अभाव: गोवा, केरल, और ताजमहल जैसे स्थल प्रसिद्ध हैं, लेकिन अन्य संभावनापूर्ण स्थानों जैसे लद्दाख, अंडमान, और सुंदरबन को वैश्विक स्तर पर प्रचार की आवश्यकता है।
- वीजा शुल्क: कुछ देशों के लिए वीजा शुल्क अधिक है, जो पर्यटकों को हतोत्साहित करता है।
- प्रक्रिया में देरी: कुछ मामलों में वीजा स्वीकृति में समय लगता है, जो तत्काल यात्रा योजनाओं को प्रभावित करता है।
- कचरा प्रबंधन: ताजमहल, वाराणसी के घाट, और गोवा के समुद्र तट जैसे स्थानों पर कचरे का ढेर पर्यटकों की छवि खराब करता है।
- प्रदूषण: दिल्ली और आगरा जैसे शहरों में वायु प्रदूषण और यमुना नदी जैसे जलस्रोतों का प्रदूषण पर्यटकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
- फ्रांस:
- पर्यटक आगमन: 79.4 मिलियन (2022)
- आय: ~$66 बिलियन
- मजबूती: पेरिस का एफिल टावर, लूव्र संग्रहालय, और प्रोवेंस के लैवेंडर खेत जैसे आकर्षण। उत्कृष्ट रेल नेटवर्क और वैश्विक ब्रांडिंग।
- स्पेन:
- पर्यटक आगमन: 71.7 मिलियन
- आय: ~$73 बिलियन
- मजबूती: बार्सिलोना, मैड्रिड, और इबीजा जैसे समुद्र तट। सांस्कृतिक उत्सव और यूरोप के भीतर आसान पहुंच।
- संयुक्त राज्य अमेरिका:
- पर्यटक आगमन: 50.9 मिलियन
- आय: ~$176 बिलियन
- मजबूती: न्यूयॉर्क, लास वेगास, और येलोस्टोन जैसे राष्ट्रीय उद्यान। मजबूत विपणन और विविध आकर्षण।
- थाईलैंड:
- पर्यटक आगमन: 11.2 मिलियन (2022)
- आय: ~$28 बिलियन
- मजबूती: सस्ती यात्रा, बैंकॉक, फुकेत, और वीजा-मुक्त नीतियां।
- मेक्सिको:
- पर्यटक आगमन: 38.3 मिलियन
- आय: ~$28 बिलियन
- मजबूती: कैनकन जैसे रिसॉर्ट, मायन खंडहर, और अमेरिका से निकटता।
- भारत:
- पर्यटक आगमन: 6.19 मिलियन (2022)
- आय: ~$23.1 बिलियन (2016 के आंकड़े, नवीनतम उपलब्ध नहीं)
- विश्व हिस्सेदारी: पर्यटक आगमन में 0.50% और आय में 1.30%।
- जीडीपी में योगदान: भारत में पर्यटन का जीडीपी में योगदान केवल 4.6% है, जबकि विश्व स्तर पर यह 10% से अधिक है। 2021 में भारत का पर्यटन क्षेत्र ₹13.2 लाख करोड़ का था, जो महामारी-पूर्व स्तर से कम है।
- निवेश की कमी: पर्यटन क्षेत्र में सरकारी और निजी निवेश सीमित है। बुनियादी ढांचे और प्रचार में अधिक बजट की आवश्यकता है।
- विदेशी मुद्रा: भारत की पर्यटन आय वैश्विक स्तर पर कम है, क्योंकि प्रति पर्यटक खर्च अन्य देशों की तुलना में कम है।
- जागरूकता की कमी: स्थानीय समुदायों में पर्यटन के आर्थिक लाभों के प्रति जागरूकता कम है।
- सांस्कृतिक संवेदनशीलता: कुछ क्षेत्रों में धार्मिक या सांस्कृतिक संवेदनशीलता के कारण पर्यटकों का स्वागत सीमित होता है।
- पर्यटकों के प्रति व्यवहार: गाइडों, टैक्सी चालकों, और दुकानदारों द्वारा अनुचित मूल्य वसूली पर्यटकों को हतोत्साहित करती है।
- परिवहन: ‘उड़ान’ योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विस्तार और सड़क-रेल नेटवर्क में सुधार। पूर्वोत्तर भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाना।
- आवास और सुविधाएं: ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में होमस्टे, रिसॉर्ट, और स्वच्छ शौचालय जैसी सुविधाएं विकसित करना।
- स्मार्ट पर्यटन स्थल: स्वच्छ भारत मिशन के तहत पर्यटन स्थलों पर कचरा प्रबंधन और स्वच्छता पर ध्यान देना।
- पर्यटन पुलिस: प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष पर्यटन पुलिस की तैनाती।
- हेल्पलाइन: ‘अतुल्य भारत हेल्पलाइन’ को और प्रभावी बनाना और 24/7 आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना।
- डिजिटल प्रचार: सोशल मीडिया, यूट्यूब, और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भारत की विविधता को प्रचारित करना।
- नए गंतव्यों का प्रचार: अंडमान, लद्दाख, और सुंदरबन जैसे कम खोजे गए स्थानों को वैश्विक मंच पर लाना।
- अंतरराष्ट्रीय सहयोग: G20 जैसे आयोजनों का उपयोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए।
- ई-वीजा को सरल करना: अधिक देशों को ई-वीजा और वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा देना।
- प्रचार: वीजा प्रक्रिया को और पारदर्शी और त्वरित बनाना।
- इको-टूरिज्म: सुंदरबन, केरल, और हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देना।
- ग्रामीण पर्यटन: स्थानीय समुदायों को शामिल करके होमस्टे और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना।
- प्रशिक्षण: स्थानीय लोगों को गाइड, होमस्टे मालिक, और हस्तशिल्प व्यवसाय में प्रशिक्षण देना।
- जागरूकता: पर्यटन के आर्थिक लाभों के बारे में स्थानीय समुदायों को शिक्षित करना।
- धार्मिक पर्यटन: चारधाम यात्रा, बोधगया, और वाराणसी जैसे स्थानों को और विकसित करना।
- चिकित्सा पर्यटन: आयुर्वेद और योग आधारित पर्यटन को बढ़ावा देना।
- साहसिक पर्यटन: ऋषिकेश, लद्दाख, और गोवा में ट्रेकिंग, राफ्टिंग, और स्कूबा डाइविंग को प्रोत्साहित करना।
- कर में कमी: पर्यटन सेवाओं पर जीएसटी को कम करना।
- निजी निवेश: पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत पर्यटन स्थलों का विकास।

बुधवार, 7 मई 2025
जिन्दगी_के_झरोखे_से- वो #राजीव_गांधी_जिन्दाबाद_बोलते_हुए_आये
वो #राजीव_गांधी_जिन्दाबाद_बोलते_हुए_आये
और #मुलायम_सिंह_जिन्दाबाद_करते_हुये_निकले
---एक ऐसा किस्सा जो न कभी देखा और न सुना होगा --
ये 1993 के विधान सभा चुनाव की बात है ।मैं समाजवादी पार्टी का महामंत्री और प्रवक्ता था ।आगरा मे जातिगत कारणो से पार्टी का कोई बहुत मजबूत आधार नही था पर मेरी अति सक्रियता और सतत संघर्ष से पार्टी कुछ ज्यादा ही नजर आती थी सड़क से समाचारो तक और चूंकि आगरा तीन मध्यप्रदेश और राजस्थान से भी जुड़ा है और आगरा मंडल ही नही इटावा तक के मीडिया का मुख्य केन्द्र है तथा आरएसएस का भी पच्चिमी उत्तर प्रदेश का मुख्यालय है और इस बड़े क्षेत्र का शिक्षा और चिकत्सा का तथा बुद्धिजीवियो का भी केन्द्र रहा है और मुलायम सिंह यादव जी की शिक्षा भी यही से हुई है तो उनकी भी आगरा मे ज्यादा रुचि रही और एक टोटका भी शायद उनके दिमाग मे लगातार रहा कि आगरा मे मैने पार्टी का एक तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा और उसके बाद ही पार्टी की सरकार बन गई जो 2017 से पहले भी हुआ तो आगरा पार्टी की सक्रियता और प्रचार का केन्द्र था ।
चौ चरण सिंह के समय लोक दल को छोड दे जिसमे वो तीन विधान सभा सीट जीत जाते थे वर्ना 1977 से पहले जब पुरानी समाजवादी पार्टी जीतती थी कुछ सीटे, बाह से पहले स्वतंत्र पार्टी और बाद मे लोकदल से रिपुदमन सिंह जीतने लगे तो शहर से बालोजी अग्रवाल सोशलिश्ट पार्टी से जीते थे और 1977 मे भी शहर की तीनो सीट कांग्रेस ही जीत गई थी और बाकी जनता पार्टी जीती थी ।
1993 चुनाव से पूर्व जब मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपल यादव को राज्यसभा के टिकेट दिया गया तो चंद्रशेखर जी से जुड़े विधायको के पार्टी छोड देने के कारण बडा संकट आ गया था उस समय मैने जनता दल से दो वोट मैनेज किये थे बिना एक भी पैसा खर्च किये और बाद मे एतमादपुर के विधायक को पार्टी मे शामिल भी कर लिया ( इस चुनाव का किस्सा अलग से लिखूंगा ) ।
खैर जो मूल किस्सा है जिसके लिए ये एपिसोड लिख रहा हूँ ।
जैसा मैने प्रारंभ मे ही लिखा की पूरी तरह जाति पर आधारित राजनीती के कारण आगरा मे पार्टी मजबूत नही था और मैंने कुछ छात्रो और नौजवानो को जोड़ कर पार्टी चलाना शुरू किया था और लगातार इस कोशिश मे रहता था की कुछ मजबूत लोगो को जोडू, कुछ लोग जुड़े तो कुछ वादा करते रहे पर एन चुनाव मे धोखा दे गए जिनसे हिसाब भी निपटाया मैने मौका पडने पर ।
विधान सभा चुनाव घोसित हो गया था और सभी टिकेट की जोड़ तोड मे लगे थे और चुनकी काशिराम से समझौता हो गया था जिनकी बसपा भी उस चुनाव से पहले तक केवल 11/12 विधायक की पार्टी होती थी और काशिराम भी हमारे ही अप्रत्यक्ष सहोयोग से 1991मे रद्द हुये इटावा जिले का चुनाव दुबारा होने पर इटावा से ही पहली बार सांसद बने थे । पर दोनो दलो के मिल जाने की चुनाव मजबूत हो गया था और 65/35% के फार्मूले पर टिकेट का वितरण होना था । आगरा कैंट की सीट पर मेरी भी निगाह थी क्योकी इस समझौते के कारण समीकरण जीतने लायक हो गए थे पर संसदीय बोर्ड की बैठक मे अध्यक्ष रामसरन दास जी ने ज्यो ही कहा की इस सीट पर सी पी राय को फाइनल कर दिया जाये इसमे कुछ और सोचने की जरूरत ही नही है तो बैठक मे बस इतने से काम के लिए आये रामगोपाल यादव ने जबरदस्त विरोध किया कि उनकी जाती के कितने वोट है वहाँ की टिकेट दिया जाये और मेरा टिकेट रुकवा कर बैठक से चले गए और बोर्ड ने ये मुद्दा मुलायम सिंह यादव के ऊपर छोड दिया । और बाद मे जो भी हुआ मुलायम सिंह यादव ने मुझसे कहा की चुनाव लड़ेंगे तो आप एक सीट पर फंस जायेंगे और वैसे आप इतनी सारी सीट पर जाते है और आप के भाषण की मांग भी रहती है तो छोड दीजिये चुनाव के बाद आप को मैं दिल्ली भेजूंगा आप वहाँ ज्यादा काम आयेंगे ।मैने विरोध भी किया कि आप ने तो 1989मे भी यही कहा था हरियाणा भवन मे संसदीय बोर्ड की बैठक मे की मेरा चुनाव देखिये और मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा तो विधायक क्या होता है तो बोले की अब वैसा नही होगा मैं जुबान देता हूँ और मैं मांन गया और लग गया अच्छे प्रत्याशी ढूढने मे ।
#उस_दिन मैं आगरा की कलक्ट्री मे था एतमादपुर से चन्द्र भान मौर्य का परचा दाखिल होना था । तभी देख की कांग्रेस के चार बार के विधायक और कैबिनेट स्तर पर कृषी मंत्री रहे डा कृश्न वीर कौशल काफी लोगो के साथ राजीव गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते कांग्रेस के झंडे के साथ कलक्ट्री मे प्रवेश कर रहे थे ।वो पिछला दो चुनाव हार चुके थे और मुझे अच्छी तरह पता था की इस बार इनका टिकेट कट रहा है और कांग्रेस के दिग्गजो मे से एक को एक और ने किसी तरह पटा लिया है और टिकेट उन्ही को मिलेगा ।
बस मेरा दिमाग चल गया ।मैने डा कौशल को नमस्कार किया और उनके साथ साथ सीढिया चढ़ने लगा क्योकी उनका परचा ऊपर के कक्ष मे दाखिल होना था । मैने उनसे कहा की ये पक्का है की आप को टिकेट नही मिल रहा है बल्की फला को मिल रहा है तो बाद मे नाम वापस लेंगे ।आप चाहे तो मैं आप को टिकेट दे दूंगा । उन्होने बस इतना पूछा की क्या बाद मे बेज्जती तो नही होगी ।मैने कहा की मैने कह दिया तो समझ लीजिये हो गया आप कल मेरे साथ चलिये बी फॉर्म भी दिलवा दूंगा और मुलायम सिंह यादव जी से मिलवा भी दूंगा ।फिर क्या था पुराना परचा जेब मे रख नया तुरंत खरीदा गया और समाजवादी पार्टी के नाम का परचा भरा गया ।
आये तो डा साहब और उनके लोग थे राजीव गांधी का नारा लगाते हुये और कांग्रेस का झन्डा लिए हुये पर जब नीचे उतरे तो वही भीड मुलायम सिंह यादव का नारा लगाते हुये और सपा का झन्डा लिए हुये और पूरी कलक्ट्री तथा मीडिया इस भूतों न भविष्य्ते इस घटना पर हत्प्रभ था , और मेरे बारे मे क्या चर्चाये हुई उसके बाद शहर ,राजनीती और मीडिया मे ये समझा जा सकता है ।
टिकेट की लडाई , चुनाव , मेरी सभाए और मेरे भाषण के कैसेट की बिक्री और प्रदेश भर से उसकी मांग इत्यादि पर अगले एपिसोड मे लिखूंगा ।

सोमवार, 13 जनवरी 2025
अयोध्या_आंदोलन

सोमवार, 4 नवंबर 2024
दिनकर जी से मुलाकात

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
लाटरी बंद करवाया

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024
जिंदगी के झरोखे से
#जिन्दगी_के_झरोखे_से
मुलायम सिंह यादव जी से वो आखिरी बातचीत जिसका मुझे आज भी अफसोस है :;
2017 में सत्ता रहते हुए गैरकानूनी( क्योंकि पार्टी अध्यक्ष की अनुमति के बिना सम्मेलन नही बुलाया जा सकता था और अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जी थे ) तरीके से पार्टी का एक सम्मेलन बुलाया गया और उसमे मुलायम सिंह यादव जी को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अध्यक्ष बना दिया गया था । मुझे मुलायम सिंह यादव का ये अपमान तथा पार्टी विरोधी कार्य मंजूर नहीं था । भगवती सिंह जी ,अंबिका चौधरी , ओम प्रकाश सिंह , शादाब फातिमा , नारद राय के अलावा पूरी पार्टी और मुलायम सिंह यादव का शिवपाल सिंह यादव को छोड़कर पूरा खानदान सत्ता के साथ यानी अखिलेश यादव के साथ चला गया था । आजम खान साहब जरूर उस सम्मेलन में नही गए थे और लगातार मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव के बीच में पुल बनने की असफल कोशिश किया था ।
उस सम्मेलन में अखिलेश यादव ने बोला था की आने वाले चुनाव में वो सरकार बना लेंगे तथा सरकार और पार्टी दोनो नेता जी को सौप देंगे पर क्या हुआ वो दुनिया ने देखा और सबको याद है । इसके बाद के चुनाव में भाजपा ने इस घटना का अपने लिए इस्तेमाल कर लिया तथा इतिहास के एक व्यक्ति से अखिलेश यादव को जोड़ते हुए नारा दे दिया की " जो न हुआ अपने बाप का वो क्या होगा आप का " और भाजपा ने माहौल अपने पक्ष में कर लिया तथा चुनाव जीत लिया । यद्यपि मैने तो मुलायम सिंह यादव जी के निष्कासन के दिन ही मुलायम सिंह यादव जी के निर्देश पर उनके दरवाजे पर खड़े देश भर की मीडिया से बात करते हुए कह दिया था कि अखिलेश जी अभी भी भूल सुधार लीजिए वरना इस चुनाव में 50 सीट भी नही मिलेगी तथा आप के माथे पर जो कलंक लगेगा वो लंबे समय तथा पीछा नहीं छोड़ेगा और उस वक्त पार्टी की टूट पर बोलते हुए मैं रो पड़ा था । बाद में काफी लोगो ने बताया कि उस वक्त के मेरे बयान को सुन कर काफी लोग रो पड़े थे ।
पूरे देश का केवल इस घटना पर केंद्रित था और लखनऊ का माहौल बहुत ही गर्म था और यहां तक तनाव बढ़ गया था की अखिलेश समर्थक नौजवानो ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को पैरो से रौंदा था ।बाकी सब इतिहास में दर्ज है और ये भी दर्ज है की अखिलेश यादव के एक समर्थक ने एक चिट्ठी जारी किया जिसमें मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी को कैकेई शब्द से विभूषित किया था।
बाकी सब इतिहास में दर्ज है । इस सारे घटना क्रम के लिए मुलायम सिंह यादव जी ने राम गोपाल यादव जी को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था की अखिलेश राम गोपाल के बहकावे में आ गया ,रामगोपाल इसे कही का नही छोड़ेगा ।
जैसा मैने प्रारंभ में लिखा की मुझे ये अनैतिक काम मंजूर नहीं था इसलिए मैं पूरी ताकत से मुलायम सिंह यादव जी के साथ खड़ा हो गया था और मुलायम सिंह यादव जी का प्रवक्ता बन वो जो कहते रहे वो मैं बोलता रहा । पार्टी के महामंत्री पद और मंत्री दर्जा से मैने स्टीफा दे दिया था । इसके बाद के बाकी घटना क्रम पर अलग एपिसोड लिखूंगा ।
अभी उस दिन तक सीमित करता हूं ।
मुलायम सिंह यादव जी अकेले पड़ गए थे और उनके यहां पार्टी का क्या परिवार का भी कोई नही आता था । बस उनके कुछ गिने चुने पुराने साथी कभी कभी लखनऊ आने पर मिल लिया करते थे । मैने एक नियम बना लिया की लगातार उनसे मिलने जाना है और कुछ समय उनके साथ बिताना है ताकि उन्हें ये नही लगे की कोई उनके साथ नही है ।
मुलायम सिंह यादव जी के निधन के कुछ समय पहले मैं इसी तरह उनसे मिलने गया । जैसा कि हमेशा होता था वो घर के अंदर बुला लेते थे । उस दिन भी उन्होंने अंदर बुला लिया तथा वही पर उनकी पत्नी साधना यादव जी भी बैठी थी । हाल चाल और इधर उधर की कुछ बाते हुई की अचानक उन्होंने मुझसे पूछा की ये रामगोपाल आप के इतने खिलाफ क्यों है ? उसकी खिलाफत के कारण आप का बहुत नुकसान हुआ और साथ ही एस पी सिंह बघेल तथा राम शकल गुजर भी आप के खिलाफ बहुत शिकायते करते और आरोप लगाते जो जो जांच कराने पर सब गलत निकला । मैं आप को राज्य सभा मे रखना चाहता था पर रामगोपाल विरोध कर देता था ।
इसपर मैने पूछा कौन रामगोपाल तो बोले पार्टी का महासचिव है आप नही जानते है । मैने कहा कि पार्टी के महासचिव तो रामजी लाल सुमन भी है जो मेरे पड़ोसी है,और भी कई है क्या उनकी भी आप ऐसे ही सुनते है । पार्टी के उपाध्यक्ष और बहुत बड़े नेता थे जनेश्वर मिश्र क्या उनकी आप ने कभी सुना इन मामलों में ? जहां तक राम गोपाल जी का सवाल है न मैने उनकी भैंस खोला और उनका खेत काट लिया तथा कभी उनके मेरे बीच कोई कहा सुनीं भी नहीं हुई । हा वैचारिक और पसंद न पसंद का अंतर उनके मेरे बीच रहा है ।वो आप के परिवार से जुड़े नही होते तो सिर्फ मास्टर होते । उनकी योग्यता इतनी है की तीस साल से संसद में होने के बावजूद कोई उनका महत्वपूर्ण भाषण किसी को याद नही है , कोई प्राइवेट मेंबर बिल याद नही है और पिछड़ों या अल्पसंख्यको के सवाल पर या देश के सवाल पर कभी उन्होंने ऐसा कुछ नही किया की कुछ देर तक सदन डिस्टर्ब हो गया हो । आप को ऐसे ही सब पसंद आए राज्य सभा में भेजने को जो गए और कमा धमा कर वापस आ गए कोई नाम भी नही जान पाया पर मेरा देश में नाम होता और संसद में मेरी भूमिका होती जो आप को शायद इसलिए पसंद नहीं है की सत्ता नाराज न हो जाए । जाने दीजिए भाईसाहब अब आप का समय अपनी गलतियों पर अफसोस प्रकट करने का तथा किसी के साथ बुरा किया हो तो उसपर खेद व्यक्त करने का है ऐसी बाते करने का नही और वो भी मुझसे जो जब आप के साथ कोई नही तब भी लगातार आप के साथ बैठा है । जाने दीजिए ।
1989 में मैने आगरा के खेरागढ़ से टिकट मांगा था और मेरा संसदीय बोर्ड में बहुमत था तथा चौ देवीलाल और जॉर्ज फर्नांडीज सहित कई लोग मेरे पक्ष में थे । वो विश्वनाथ प्रताप सिंह की लहर का चुनाव था इसलिए खेरागढ़ में मैं क्या कोई भी चुनाव लड़ता तो जीत जाता वहा के जातिगत समीकरण के कारण पर आप एक अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को टिकट देना चाहते थे इसलिए तब आप ने बोर्ड में ये कह दिया था की आप तो देश मे प्रचार के लिए निकलेंगे तो आप का चुनाव मैं देखूंगा और आप के मुख्यमंत्री हो जाने पर एम एल ए क्या होता है सी पी राय उससे ज्यादा बन जाएंगे । सबसे पहले जॉर्ज साहब बाहर आए थे और उन्होंने मुझसे कहा था कि होने वाला सी एम आपको अपना चुनाव इंचार्ज बनाना चाहता है और बोल रहा है की सी एम बनने के बाद सी पी राय एम एल ए से ज्यादा होंगे तो आप उसकी बात मानो। क्या पता वो आप को राज्य सभा में भेज दे या एम एल सी बना कर मंत्री बना दे । फिर भी काफी कोशिश किया था मैंने की आप मान जाए और चुनाव जीत कर मेरा सदन का कैरियर शुरू हो जाए पर आप नही माने थे और सत्ता आने के बाद आप मुझे मिले ही नही । तब मिले जब सरकार जा रही थी । भाई साहब आप मेरे साल लगातार यही तो करते रहे है तो बोले दर्जा तो दिया । मैने कहा की वो तो मैं कभी नही चाहता था आपने दबाव देकर दो बार ज्वाइन करवाया ये कह कर की अभी ये होने दो चुनाव आते ही राज्य सभा में भेज देंगे । यहां तक कि एक बार तो आप ने अपने घर जहा आप का मेरा परिवार साथ लंच कर रहा था सबके सामने कहा था की इस बार फला फला कारण से आप को अनिल अंबानी तथा जया बच्चन को टिकट देना पड रहा है पर अभी मुझे कोपरेटिव फेडरेशन का अध्यक्ष बनायेंगे तथा अगली बार चाहे एक टिकट हो मुझे ही देंगे ।
ऐसी ही कुछ बाते कहते कहते अचानक मुझे पता नही क्या सूझा कि मैंने बोल दिया की भाई साहब आप के और मेरे बीच 35/36 साल से एक लड़ाई चल रही है । वो बोले की मेरे आप के बीच लड़ाई चल रही है । तब बोले मेरे आप के बीच क्या लड़ाई है ? मेरे मुंह से निकल गया कि मेरी सच्चाई,ईमानदारी और बाफादारी तथा आप का झूठ ,धोखा और दगाबाजी के बीच लड़ाई है ।आप लगातार जीत रहे हो और मैं हार रहा हूं।आप कभी रामगोपाल के कंधे पर रख कर बंदूक चला देते हो तो कभी अमर सिंह का इस्तेमाल कर लेते हो । बेनी प्रसाद वर्मा ने संसद में आप को गाली दिया तो उनको राज्य सभा दे दिया ,अमर सिंह ने आप के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ा तो उसे दे दिया पर मेरा गुण आप की निगाह में अवगुण ही रहे इसलिए मैने ये लड़ाई बोला ।
इस बात पर वो बहुत अपसेट हो गए तथा बोले : क्या मैं दगाबाज हूं ,क्या में दगाबाज हूं और फिर यही वाक्य जल्दी जल्दी बोलने लगे ।तब साधना जी उठी और दौड़ कर एक प्याली में दो रसगुल्ला रख लाई तथा जबरन उनके मुंह में डालने लगी कि जल्दी खा लीजिए वरना बीमार हो जाएंगे और अभी अस्पताल ले जाना पड़ेगा । मैं इस बात से आवाक रह गया तथा अंदर से बहुत दुखी हो गया । मेरा मन मुझे कचोटने लगा की मैने ये क्या कर दिया ।अभी कुछ हो जाएगा तो मैं खुद से निगाह नही मिला पाऊंगा।
वहा सन्नाटा पसर गया । सब चुप । कोई कुछ नही बोला काफी देर तक । फिर करीब 20/25 मिनट बाद साधना जी ने सन्नाटा तोड़ा और बोली की भाईसाहब से क्यों नाराज हो रहे हो । आप ने क्या कर दिया इनके लिए ? इन्होंने क्या क्या किया है वो आप भी बताते रहे और मैं भी जानती हूं । भाभी जी को आप ने बहन माना और राखी बंधवाया पर वो कैंसर से मर गई आप ने क्या किया ? वैसे तो आप लोगो को भी जहाज से भेज कर मेदांता में इलाज करवाते रहे ।
तब मैने कहा भाभी जी जाने दीजिए मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था । मैं अपने शब्दो के लिए माफी चाहता हूं ।इसपर साधना जी फिर नेता जी से बोली की मैने कई बार आपको कहा की राय साहब को सलाहकार बना लो । ये भी कहा था की प्रोफेसर साहब को दिल्ली में अकेले मत रखो राय साहब को भी रखो पर आप ने बात नही माना। बोली की ये जी बुरा वक्त हमे देखने को मिला वो नही होता । मैं ये सब सुनकर हतप्रभ था क्योंकि साधना जी से मेरी कोई बात नही होती थी ।
मुलायम सिंह जी तब बोले सी पी राय अखिलेश को मुख्यमंत्री बना कर गलती हो गई । वो मुख्यमंत्री नही बनता तो लीडर बन जाता । अब कोई लीडर नही बन पाएगा ।मैने कहा ये तो आप मुझसे कई बार कह चुके पर बन गया तो बन गया और आपने ही बनाया । देखो क्या कर बैठा ।अपने मन का हो गया है हमारी बात ही नही मानता । मैने एम एल सी के लिए आप के लिए बोला था की आप लखनऊ में ही रहोगेऔर मंत्री बनवा दूंगा पर हरियाणा का वो क्या नाम है जो यूथ का नेता था , लाठर ,उसक नाम गवर्नर हाउस भेज कर कलकत्ता भाग गया । मैने कहा की अब तो आप साथ है न । तो बोले सी पी राय पेट और मुंह में अंतर होता है । बेटा है तो उसे कैसे छोड़ देता , माफ़ कर दिया और मेरी बनाई पार्टी भी तो खत्म नही होने देना था । मैने कहा की क्या आप को याद है की समाजवादी पार्टी कैसे बनीं।तो बोले अब याद है । आप ने ही पहली बार कहा था और फिर जनेश्वर तथा कालीदेव बाबू को लेकर मिले था और पीछे पड़े रहे तन मैने बनाया । आप ने भी बहुत साथ दिया और बहुत मेहनत किया पार्टी के लिए ।
फिर बोले की आप की अखिलेश से मुलाकात हुई । मैने कहा नही , वो आपके साथ गद्दारी नहीं करने वालो को अपना दुश्मन मानते है तो मुझसे क्यों मिलेंगे । भाई साहब अब जो हो गया वो हो गया पर ये नही पता की किसका जीवन ज्यादा है लेकिन जब तक मेरा जीवन है तब तक आप का साथ नही छोडूंगा । इसपर साधना जी बोली की देख लो एक ये भाईसाहब है जो जिंदगी भर साथ निभाने की बात कर रहे है दूसरी तरफ वो लोग है जो हमारे घर का रास्ता ही भूल गए ।
मुलायम सिंह यादव जी पता नही उम्र के कारण या यू ही भावुक हो गए और तब बोले की इस बार राज्य सभा चुनाव आने दो मैं अखिलेश के पास चल कर बैठ जाऊंगा जब तक आप को टिकट नहीं देता । साधना जी बोली की मैं भी साथ चलूंगी । मैने कहा भाईसाहब जाने दीजिए । अब आप के हाथ में कुछ नही है और मेरे लिए ऐसा करेंगे तो आप को फिर बेइज्जत होना पड़ेगा और वो में नही चाहूंगा । इसपर बोले की मैने आप के साथ बहुत गलत किया अब दुनिया से जाने के पहले भूल सुधारूंगा । मैने जाने दीजिए फिर से एक असत्य मत बोलिए तो बोले की असत्य क्यों आप देख लेना इस बार ।
साधना जी ने नौकर को आवाज दी की फला वाली मिठाई ले आओ और चाय ले आओ , पानी भी लेते आना । मिठाई खाकर जो मुलायम सिंह यादव जी जोर देकर तीन मिठाई खिला दिया और चाय पीकर मैं विदा हो ।
अफसोस कि फिर मुलायम सिंह यादव जी नही बल्कि उनकी अंत्येष्ठि में उनकी मिट्टी से ही मुलाकात हुई ।
उन्होंने क्या किया वो उनके साथ गया पर उस दिन अपने बोले गए शब्दो पर जिससे वो आहत हो गए थे मुझे आज तक अफसोस है ।

मंगलवार, 16 जुलाई 2024
ई टी वी कान्क्लेव जयपुर

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023
#चौ_चरण_सिंह के साथ पहली यादगार रैली

गुरुवार, 22 जून 2023
मुझे सपने देखने दो ।
