Wikipedia

खोज नतीजे

शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

कोई उत्तर प्रदेश में आया ,पहुंचा ,भाषण दिया ,लोगो को वहा जाने से नहीं रोका गया ,५० हजार लोग आये और गए किसी के साथ कोई घटना और दुर्घटना नहीं हुयी | वापस वो अपने घर भी चले गए तो उनकी माँ ने उनसे पूछा की तू इतना झूठ क्यों बोलता है की उत्तर प्रदेश में कोई जाकर वापस नहीं आता है और तुझे भाषण नहीं देने देंगे ? तेरी तो सारी बाते झूठ निकली | बेटा झूठ थोडा समझदारी से बोला कर वर्ना जनता में पोल खुल जाएगी और सपना सपना ही रह जायेगा |
माँ ने ये भी पूछा की सच बता क्या वहा सचमुच -१- सभी इन्टर पास बच्चो को लैपटॉप मिल रहा है ? -२ -क्या वहा बचो की शिक्षा मुफ्त है ? -३- क्या वहा किसानो के कर्जे सचमुच माफ़ हुए है ? -४ - क्या वहा सभी खेतो तक और टेल तक पानी पहुंचा है ? -५ - क्या वहा केवल एक रुपये में सारा इलाज होता है ? -६- क्या वहा सभी इन्टर पास लडकियों को तीस हजार रूपया मिलाता है ? - ७- क्या वहा गरीब के बच्चियों की शादी में सर्कार पैसा देती है ? -८- क्या वहा समाज के सभी तबको ,विकलान्गो,विधवाओ ,वृद्धो को सरकार सहायता देती है ? -९- क्या वहा व्यपर्रियो और किसानो का पांच लाख का सरकार ने बीमा किया है ? १०- क्या वहा सभी जिले चार लेन की सडको से जोड़ी जा रही है ? ११- क्या वहा नए मेडिकल कालेज ,स्कूल ,कालेज ,खोले गए है और खोले जा रहे है ? १२- क्या वहा मेडिकल के छात्रो की सीटे बढ़ गयी है ? -१३ -क्या वहा नए बिजली घर खोले जा रहे है ? -१४ - क्या वहा का मुख्यमंत्री सचमुच नौजवान है और उत्तर प्रदेश को सबसे आगे ले जाना चाहता है ? -१५ - तो बेटा तुम लोग वहा दंगे क्यों करवा रहे हो ,,अगर देश का भला करना चाहते हो तो वहा के मुख्यमंत्री को काम करने से रोकने के लिए पैसे भिजवा कर माहौल क्यों बिगड़ रहे हो ?
बेटा अगर वहा इतने ज्यादा काम सचमुच हो रहे है तो तुम वो सब काम क्यों नहीं कर रहे हो ? बस उनका नारा चुरा कर अपने प्रदेश में भी टेबलेट बांटने की बात कर दिया ?
बेटा मुझे तो तुम्हारी बहुत चिंता लग रही है | पहले ही तुमने बहुत पाप किया है | ऐसा न हो की तुम्हारे झूठ ,पाप और चालबाजियां तुम्हे ही बर्बाद कर दें ? तुमने किसी को नहीं छोड़ा कम से कम भारत को तो छोड़ दो |
पर बेटा जब तुम उत्तर प्रदेश पहुँच गए तो मुझे चैन पड़ गया की अब तुम सुरक्षित हो क्यों यहाँ तो तुमने इतने पाप किये है की हर वक्त दिल डरा रहता है की पता नहीं किसकी औलाद सामने आ जाये | तुमने लोगो को बहुत डरा दिया है पर बेटा देखो बंज्जारा ही बोल गया | रावण और कंस जैसे लोगो से भी लोग डरते थे ,कौरवो से भी डरते थे पर बेटा--- मैं बूढी मा तेरा वो हाल नहीं देखना चाहती | इसलिए बेटा सुधर जा ,,इतने झूठ ,पाप और ,अहकार ,और सभी को ख़त्म कर तनाशाह बनने की सोच भी मत | ये तेरी माँ की इच्छा है | पर तू तो अँधा हो गया है हिटलर बनने के लिए | और ये माँ अपने बच्चे को हिटलर बनाते नहीं देखना चाहती है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें