Wikipedia

खोज नतीजे

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

चाहे राजनीती में है या प्रशासन तंत्र में क्या कभी दिल पर हाथ रख कर इमानदारी से सोचते है की वे गरीब जनता से क्या ले रहे है और बदले में उसे क्या दे रहे है ??? ये तो सामान्य नियम है की आप जब किसी से कुछ लेते है तो ब्याज सहित लौटाते भी है | पर शायद आज ये विचार मर गया है | पर इसी विचार के कारण मैं अपराध बोध से ग्रस्त हो रहा हूँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें