Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 21 अगस्त 2019

वो अकेला बुजुर्ग पडोसी

वो अकेले बुजुर्ग पडोसी
__________________

मेरे पड़ोस में रहते है

वो अकेले बुजुर्ग इंसान

बहुत दिनो क्या सालो से

जानता हूँ उन्हें मैं

और

बहुत अच्छी है उनसे पहचान

पहले उनका घर भरा भरा था

फिर

धीरे धीरे खाली होता चला गया

कुछ चाहे और कुछ अनचाहे

अचांनक अकेले हो गए वो
कभी बैठने लगे मेरे साथ

और बताने लगे

अपनी पूरी बात

पहले

उनके पास बहुत लोग आते थे

जब वो कुछ थे

और बहुत लोग

उनकी उंगली पकड़ कर

क्या क्या हो गए

तब तो हालत ये थी

किसी के घर मौत भी

हुयी हो

तो फोन करता था

की आप जल्दी आइये

अर्थी उठने वाली है

आप का ही इन्तजार है

शादी हो या कुछ

कितने लोग बुलाते थे

वो लोग जो कहते थे कि 

आप का ज्ञान रौशनी देता है

और आप के बिना तो

कार्यक्रम हो ही नहीं

सकता

पर दिन बदलते ही वो सब कही बिला गए

अब कोई नहीं आता
कोई नहीं बुलाता

सबको बना दिया

पर ये जहा के तहा रह

गए

जब कोई उनका अपना

धोखा देता या

कर देता पीठ पर वार

तो ये रहते थे बहुत दुखी

और बेक़रार

फिर झाड कर गम की धूल

लग जाते थे फिर उसी काम में

पर

तमाम झटको से भी नहीं टूटे थे वो

मैने देखा है

बहुत ही संघर्ष किया उन्होने

पर जब अपने साथ थे

क्या मजाल उनके चेहरे पर

शिकन भी आई हो कभी

लेकिन

बहुत उदासी पसर आई उनकी आंखो मे

जब से अकेले हो गए वो

उनके बच्चे भी चले गए दूर

अपनी अपनी जरूरी वजहों से

उनकी सहमती और ख़ुशी के साथ

बहुत प्यार करते है

उनके बच्चे उन्हे और उनकी चिंता भी

पर मजबूरिया अपनी जगह है

ढाल लिया इस बुजुर्ग ने खुद को हालात में

अक्सर देखता हूँ

उन्हें सुबह बाहर निकल कर
लान से

तुलसी की पत्तियां तोड़ते

बताते है

की उनसे अच्छी चाय

कोई नहीं बना सकता है

सेंक लेते है ब्रेड और

काट लेते है कोई फल

हो जाता है उनका नाश्ता

बताते है

की वो बहुत हेल्दी नाश्ता करते है

नौकर चाकर क्या खिलाएंगे ऐसा

अक्सर दिखते है कपडे फैलाते और उतारते

मैंने कहा
क्यों खुद करते है ये सब

और इस उम्र में

बोले कसरत भी है
और पैसे की बचत भी

मैंने पुछा की आप को क्या कमी

तो बस मुस्करा कर रह गए

मंगाते है खाना है कभी कभी

शायद दो दिन में एक बार

मैंने पूछा की आप को तो

ताज़ा और गर्म खाने की आदत थी

बोले खाना ज्यादा होता है

और

फेंकना सिद्धांत के खिलाफ है

कितनो को तो ये भी नहीं मिलता है

और

क्या बिगड़ता है खाने का फ्रिज में

अंग्रेज तो बहुत दिन तक फ्रिज का ही खाते है

मैंने पुछा की पहले तो आप कहते थे

रोज नए नए रेस्टोरेंट में जाऊंगा

और

नए नए पकवान खाऊंगा

तो बोले तबियत का भी ध्यान रखना है न

और

अकेले जाना अच्छा भी नहीं लगता

और रोज जाने मे खर्चा भी कितना हो जायेगा

कभी कभी बहुत खुश होते है

जब आने वाला होता है उनका कोई बच्चा

घर की सफाई ,बिस्तर की चादर

और सब तैयारी में लगे रहते है

कई दिन तक

फिर जब तक बच्चे साथ होते है

दिखते ही नहीं है बाहर कई दिन

बच्चो के जाने के बाद कई दिनों तक

कुछ गुनगुनाते रहते है

और

बच्चो के यहां से आने के बाद भी

कई दिन उदास होते है

तब पूछना पड़ता है क्या हुआ

बोले की एक तो अकेला होने के कारण

न आराम और न चैन से बाथरूम ही जा पाते है

बज जाती है तभी घंटी

कौन देखे की कौन है

और
हमेशा कुछ न कुछ हो जाता है

कभी दूध गर्म करते है

और बाहर कोई आ गया

और दूध गिर जाता है पूरा
चाय भी

कभी सब्जी जल जाती है

तो कभी रोटी खाक हो जाती है

पुछा की फिर क्या करते है आप

बोले अगर दिन में होता है
तब तो हो जाता है

पर जब रात में जल जाती है

तो खा लेते है मुट्ठी भर चना

या अगर ब्रेड है तो वो

नहीं तो एक कप दूध पीकर सो जाते है

और

बोले उस दिन सुबह बहुत ही अच्छा लगता है

हल्का हल्का

पर प्लीस मेरे बच्चो से कभी कह मत देना

की मैं भूखा भी सोता हूँ
वो सब वैसे ही मेरी बहुत चिंता करते है

परेशांन रहने लगेंगे

उन लोगो के खुश रहने

और मस्त रहने के दिन है

उस दिन बहुत दुखी थे

मैंने पुछा क्या हुआ

बोले

पता नहीं मैंने पिछले जन्म में

कितनो के साथ बुरा किया है

की जिनके लिए सब कुछ करता हूँ

वो सब पीठ पर वार कर चले जाते है

जाने दो पिछले जन्म का कर्जा ही चुका रहा हूँ

और

फिर जोर से ठठाकर हँसे

और चल दिए

मैंने कहा कहा चले

बोले किसी और को ढूढने

जिसका पिछले जन्म का कर्जा हो

कभी कभी जब बीमार हो जाते है

तो दिखलाई नहीं पड़ते

मिले तो पुछा क्या हो गया था

बोले कुछ नहीं

बताओ और क्या हो रहा है

बहुत कुरेदा

तो बोले मेरा दुःख तो

कोई बाँट नहीं सकता

लेकिन मैं अपने थोड़े से सुख

तो बाँट सकता हूँ

आइये कुछ अच्छी बाते करे

एक दिन कुच्छ ज्यादा परेशांन थे

मैंने पुछा आज क्या हुआ

बोले एक चिंता है

मुझे कुछ हो गया तो

दरवाजा तोडना पड़ेगा घर का

कितनी दिक्कत होगी न  बच्चो को
कितने परेशान हो जायेंगे मेरे बच्चे

और खुला रखना भी मुश्किल है

और

उनकी आँखों से टपक गया कुछ

बाँध जो रुका था काफी दिनों से

शायद टूटना ही चाहता था

कि

वो इधर उधर देखने लगे

और खांसने लगे

खुद को रोकने को

और मुझे भरमाने को

फिर धीरे से उठ कर चले गए

कई दिनों से नहीं दिखे है वो बुजुर्ग

मुझे भी उनकी आदत पड़ गयी है

मैं लगातार ढूढ़ रहा हूँ

और

झांक आता हूँ उनके घर की तरफ

लेकिन बस सन्नाटा ही सन्नाटा 

मिलेंगे तो पूछुंगा उनके इधर के नए अनुभव

और

सुनुगा उनका खोखला ठहाका

और फिर मैं भी सर झुका कर

कुछ छुपा कर चला जाऊंगा

अपने घर की तरफ

जहा मेरे अपने इंतजार में होते है ।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

ट्रंक काल


ट्रंक काल

---------------

पहले भी होता था फोन

पहले तो बड़ा सा काला सा

बात किसी से होती थी

सुनते सब थे पास बैठे हुए

बाद में आये नाजुक से रंग बिरंगे

और कार्डलेस भी

पर उससे पहले

लोगो के यहाँ फ़ोन भी नहीं होते थे

लोगो के यहाँ क्या

शहर भर में

कुछ गिने चुने लोगो के यहां

होते थे फोन

और

वो बहुत रईस होने की निशानी था

गाँव क्या ब्लोक और तहसील में भी

नहीं था कोई फोन

और बुक करनी होती थी ट्रंककाल

बहुत से लोग बुक करते

और बुक करने को लाइन में लगे होते

पूरा दिन निकल जाता और पूरी रात

नहीं मिलता था फोन तब

जिसका मिल जाता था

वो विजयी भाव ओढ़ लेता था

और बाकि उसे इर्ष्या से देखते थे

ड्यूटी लगती थी परिवार के लोगो की

एक इंतजार करता था काल लगने का

और खाने या सोने चला जाता था

जी हां ट्रंककाल लगना भी तब

ईश्वर की कृपा

और किस्मत की बात थी

जब मिल जाता था फ़ोन

तो चीखना पड़ता था

की आवाज वहा तक पंहुच जाये

कई बार तो हेलो हेलो

आप सुन रहे है न

कहता ही रह जाता था आदमी

और काल कट जाती थी

कई कई बार में बात हो जाती थी

और

नहीं भी हो पाती थी

जी हा ऐसा होता था ट्रंककाल

तुम क्या जानो बाबु ट्रंक काल

जिसके हाथ में है एंडोरायड फोन

और ४ जी तथा ३ जी

उस थ्रिल को बस

महसूस कर सकते हो

अतीत में जाकर

जरा जाकर महसूसो

और सोचो की

अपनो की जिंदगी

कितनी मुश्किल थी पहले

ट्रिन ट्रिन

मिल गया मेरा ट्रंक काल

तो मिलते है ट्रंक काल के बाद

मेरा पहला फोन

जब लगा था मेरे घर नया नया फोन
---------------------------------------
एक दिन फोन मंत्री मिल गए
और
पूछ लिया घर में फोन है
लागा जैसे कुछ अपराध
या हीनता है
घर में फोन नहीं होना
बहुत मुश्किल से मुह से निकला था
नहीं
हम कैसे रख सकते है फोन
हम तो साधारण आदमी है
कहा से देंगे उसका पैसा
उन्होंने जारी कर दिया एक आदेश
एक कमिटी का सदस्य बनाने का
और
जब आयी थी उसकी चिट्ठी
क्या ख़ुशी थी
जैसे
कितना बड़ा कुछ मिल गया
पिता जी ने
कई लोगो को जाकर बताया था
उसके बारे
कुछ दिन में लगा गया
वो लाल रंग का फोन
ये भी उन दिनों खबर थी
अख़बार के लिए
जानने वालो और
आसपास के मुहल्ले के लिए
मिलने लगी बधाइयाँ
और मांगे जाने लगे नंबर
अपने फोन तो शायद ही कभी आते हो
क्योकि अपनों के पास नहीं थे फोन
पर जब पहली बार घंटी बजी
तो सभी अजीब कशमकश में थे
की क्या करे
पिता जी ने
आगे बढ़कर उठाया था चोगा
बस इतना ही पुछा था
कौन साहब है आप
किसी अपने का फोन था
पूरा परिवार देख रहा था गर्व से
किसी आश्चर्यजनक चीज की तरह
मैंने जब पहली बार उठाया था
तो उठाने से पहले रटता रहा
की हेल्लो कहना है
पर दूसरो के तमाम फोन आने लगे
और बढ़ गयी थी रौनक घर में
कुछ दिन तो
गर्व की अनुभुती होती रही
पर फिर मुसीबत बन गया फोन
जब किसी ने चुपके से
कही बाहर का फोन मिला दिया
और आ गया बड़ा सा बिल
उस ज़माने के हिसाब से
तब ध्यान रखना पड़ता था
की सभी काल को लाक करके रखना है
पर
लोगो के फोन का कोई समय ही नहीं था
अपनी जिंदगी ही अपनी नहीं रह गयी
सुबह से रात तक कोई न कोई
आकार इन्तजार करता था
अपने फोन का
खाना पीना भी मुश्ल्किल
और
अपनी बात करना भी मुश्किल
जी हा
फोन
मुसीबत का सबब भी था तब फोन
पर स्टेटस का सिम्बल था
तो सब कुछ बर्दाश्त करते थे लोग

रविवार, 18 अगस्त 2019

चिट्ठियां

जी
पहले चिट्ठियां होती थी
सूचना
और
सुख दुःख जानने का साधन
चिट्ठियां भी कई तरह की होती थी
इतना खुला था हमारा जीवन
और हमारा समाज
कि
खुले पोस्ट कार्ड पर
सब कुछ लिख कर भेज देते थे लोग
किसी से कोई धोखा नहीं होता था
क्योकि ये सस्ता होता था
पैसा नहीं होता था लोगो के पास
बस भावनाए और जुडाव होता था
एक चिट्ठी ऐसी भी होती थी
जिस पर टिकेट नहीं लगा होता था
वो भेजने वाले तीन तरह ले लोग होते थे
या तो गरीब रिश्तेदार
या दूर पढ़ रहे छात्र
या फिर वो जो चाहते थे
कि
चिट्ठी हर हालत में मिल जाये उसे
जिसके लिए भेजा है
क्योकि डाक टिकेट का पैसा
उसी से लेना होता था
इसलिए डाकिये की मजबूरी थी
पाने वाले के हाथ में चिट्ठी देना
अंतर्देशीय भी था जो बंद रहता था
पर थोडा महंगा
इसलिए या तो
उसका खर्च वहनं कर कर सकने वाले
लिखते थे इसमें
या फिर कोई गोपनीय बात होने पर
लिखा जाता था ये पत्र
गाँव में तो डाकघर और डाकिया
दोनों वाही के होते थे
पर कोई नहु झांकता था
किसी के पत्र में
किसी का पत्र तभी पढता था
जब वो खुद पढने को कहता था
रजिस्टर्ड  डाक तो
खैर विरले ही भेजते थे
खास कारणों से
चिट्ठिय भी तरह तरह की होती थी
किसी के कोने पर थोड़ी सी हल्दी का रंग
तो किसी पर लाल रंग
हल्दी किसी शुख सूचना के लिए
तो लाल रंग
आशिक के दुःख की निशानी था
और ये बताने की कोशिश
की ये खून से लिखा है
गाँव की चिट्ठियों में
सबके हालचाल पूरे गाँव सहित के साथ
गाय बैल उसकी बीमारी
जो बीमार था ठीक हुआ या नहीं
फल गाय या भैस दूध दे रही या नहीं
और कितना दूध दे रही है
कौन कौन पीता है दूध
बाबा भी पीते है या नहीं
और जिसको बच्चा होना है
उसे मिलता है या नहीं
बगीचे का क्या हाल है
कौन कौन से फल कितना लगा है
किस किस खेत की जुताई हो गयी
किस खेत में पानी लग गया
धन रोपा गया या नहीं
और कौन सी फसल कितनी होगी
इत्यादि जरूर होता था
कोई बीमार था गाँव में तो क्या हुआ
किसका इलाज हो रहा है
और मर गया तो कैसे
और
सब सुख दुःख बताने के बाद
और ये बताने के बाद की फल मर गए
सुखा पड़ गया या बाढ़ में सब बह गया
भैस या गाय मर गयी
वो बच्चा पैदा होते ही मर गया
अंत में ये जरूर लिखा होता था
अपना ध्यान रखना 
यहाँ बाकि सब कुछ ठीक ठाक है
पति पत्नी की चिट्ठिय गोपनीय होती थी
इसलिए उनका ब्यौरा भी लिखना ठीक नहीं
सारे आशिक अंत में जरूर लिखते थे
लिखा है ख़त खून से स्याही न समझाना
शहर की चिट्ठिया इतनी मजेदार नहीं होती थी
इसलिए उन पर भी क्या लिखना
हां तार भी होता था
जो बहुत ही भयानक होता था
तार आने का मतलब ही होता था
की कोई जरूर मर गया
तार खोलते वक्त पढने से पहले ही
रोना धोना शुरू हो जाता था घर में
चाहे किसी ख़ुशी को जल्दी से बताने को
भेज दिया हो किसी अपने ने
तार आने की खबर पूरे गाँव में
और
उस समय के शहरी मुहल्लों में भी
बहुत जल्दी फ़ैल जाती थी
और लोग मुह लटकाए आने लगते थे
दुःख बांटने
चिट्ठिय सहेज कर राखी जाती थी
किसी कोने में या किसी संदूक में
एक और रिवाज था
चिट्ठी आने पर
पूरे परिवार को इकट्ठा कर पढने का
पढना भी तो गाँव में कोई कोई ही
जानता था
वही सबकी चिट्ठी बांचता था
अगर दूर रह रहे पति की चिट्ठी
पत्नी के लिए होती थी
तो कुछ पढ़ कर कुछ छोड़ देता था
और कह देता था
की बाकि बात
वो अपनी मेहरारू को बता देगा
और वो आकर बता देगी
तब कुछ ऐसी ही मर्यादाये होती थी
कोई दुःख का समाचार
चिट्ठी बांचने वाले की अचानक
हिलते हुए ओठो और आँखों से
ही पता लग जाता था
क्योकि कुछ पल वो चुप हो जाता था
दुःख दूसरे का था पर सब रोते थे
जसे
पहले लड़की किसी की भी विदा होती थी
पर रोता पूरा गाँव था
फिर रोना पूरा कर वो बांचता था चिट्ठी
कुछ चिट्ठिय छुपा कर भी रख देने का रिवाज था
कुछ घर में षड़यंत्र के कारण
और कुछ हंसी ठिठोली के लिए
इतिहास में तो चिट्ठियों ने
बड़ी बड़ी क्रांतियाँ करवाई है
तो ज्ञान का प्रसार की किया है
बहुत से जाने मने लोगो की चिट्ठिया
तो आज तक रौशनी का काम करती है
अगर प्रकाशित हो गयी है
या पाण्डुलिपि के तौर पर मौजूद है
क्या होता था जब कोई अपना
कही चला जाता था
तो रोज डाकिये का इन्तजार करना
और
अकसर डाकघर तक चले जाना
पूछने के लिए
की
हमारी कोई डाक है क्या
मिल गयी तो नेमत पाने की ख़ुशी
और नहीं तो उदस होकर लौटना
कितना रोमांच था जिंदगी में
बहुत सी चिट्ठिया
असली भावना का प्रवाह होती थी
मन भी भीग जाता था और भावनाए भी
मेरे पास भी है
सहेज कर रखी हुयी कुछ चिट्ठिया
एक अपने पिता की आखिरी चिट्ठी
और कुछ अपने हमसफ़र की
जिन्हें मैं अक्सर पढता हूँ
अक्श उभर आते है हमेशा उनके
जब भी वो चिट्ठियां पढता हूँ
तो काफी दिन का  दर्द
आँखों के रास्ते बह जाता है
जी हाँ चिट्ठिया क्या होती थी
आज के लोग क्या जाने
और क्या जाने
उनके आने के इन्तजार
और
उनको बार बार पढने
तथा सहेजने का मज़ा
हो सके तो चिट्ठिया लिखिए
और न
यी पीढ़ी को लिखना सीखाइए
मोबाइल और फोन अपनी जगह है
और चिट्ठिया अपनी जगह
वाह रे चिट्ठियां




गुरुवार, 15 अगस्त 2019

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

मैने #प्रधानमंत्री का आज भाषण तो नही सुना 
पर अभी उसके कुछ अंश पढे --
उनमे से 4 बातो का समर्थन करता हूँ --
बशर्ते ये खुद उनके प्रति इमानदार हो --
1- जल संजय का अभियान बहुत महत्वपूर्ण है भविष्य के लिए ।
2- जन संख्या नियन्त्रण का अभियान जरूरी है सभी के लिए 
यध्यपि दर लगातार घट रही है पर और घटनी चाहिये ।
3- एक्सपोर्ट बढ़ना चाहिये क्योकी इन 5 सालो मे बहुत घटा है और इम्पोर्ट बढा है जिससे असन्तुलन पैदा हो गया है और अर्थवयवस्था चर्मरायी है 
4- आधारभूत ढांचा विकास की कुन्जी है बशर्ते भ्रष्टाचार रहित हो ।
#वाजपेयी जी का नदियो को जोडने का सपना भुला दिया गया जबकी वो प्राथमिकता पर होना चाहिये था ।
उससे जल संकट , सिचाई संकट और बाढ के संकट से काफी मुक्ति मिलेगी ।
बेरोजगारी इस समय पिछ्ले 5 सालो की नीतियो के कारण चरम पर है । 
उसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास और बड़े फैसलो की जरूरत है ।
पता नही #रुपया गिर रहा है या देश की सरकार की इज्जत गिर रही है की #डालर प्रधानमंत्री जी की उम्र को पार कर गया (यही कहा गया था मनमोहन सिंह जी के समय )
#आतंकवाद केवल कश्मीर सीमा के कुछ क्षेत्र तक सीमित हो चुका है ।
बल्कि 2014 तक ही और ज्यादा टूट चुका था जो इन 5 सालो मे फिर सर उठाया पर वही तक क्योकी पी चिदंबरम ने अपनी दृढता और सूझ बूझ से उसे उसकी औकात बता दिया था ।
इसलिये आतंकवाद को दिन रात रटने और उससे देश को आतंकित करते रहने की कोई जरूरत नही है ।
कब तक कोसेंगे पहले की सरकारो को ? और ये बतायेंगे की आप कोई बहुत महान और सुपर मैं है और कोई क्रांती कर रहे है ।
आज अगर कुछ उपलब्धियां भी है तो उन सरकारो के सकारत्मक और सुविचरित फैसलो के कारण है ।
नोटबंधी खुद एक समस्या बन गयी और उसकी आशंका पहले ही दिन मनमोहन सिंह ने व्यक्त किया था लेकिन ये भी कहा था की राष्ट्र को बचाने की आइये मिलकर बात करे और हल निकाले जो मोदी जी ने नही किया और ये जो आप ने पैदा भी किया और पाला पोसा भी इसका खमियाजा देश बहुत दिन तक भोगेगा ।उस पर आप ने बोलना बन्द कर दिया ।
कोई गुजरात माडल था उसका अब कोई जिक्र ही नही करते आप ।
कोई अच्छे दिन नाम की चीज थी उस भी मौन ।
100 दिन मे विदेश से काला धन आने वाला था पर न उसकी चर्चा और न उन नामो का ही खुलासा कर रहे है आप जो विदेश से मिल चुके है ।
भ्रष्ट नेताओ और अधिकारियो तथा व्यापारियो के लिए 100दिन मे विशेष अदालते बनने वाली थी और उनपर फास्ट ट्रैक कोर्ट की तरह कार्यवाही होनी थी उस पर भी मौन है बल्कि उन आरोपो से घिरे लोगो की खुद की पार्टी मे शामिल कर रहे है ।
पैट्रोल 30 रूपये देने के वादे का क्या हुआ जब बाहर से अब मनमोहन से के समय से एक तिहाई दर पर कच्चा तेल आ रहा है 
15 लाख तो आप अध्यक्ष खुद ही जुमला बता चुके है 
पर 2 करोड हर साल नौकरी पर भी आप चुप है 
जी एस टी को भी आज़ादी के बराबर दर्जा दिया आप ने लेकिन उसने व्यापार की कमर तोड दी और रोज परिवर्तन करने के बावजूद अभी तक देश पटरी पर नही आ पाया है ।
विदेश नीति पर मैने 15 मई 2014 को ही आशंका व्यक्त किया था की कही सालो की मेहनत बर्बाद न हो जाये ।
ये आप का दिल और आप के लोग जानते ही है की इस मामले 
मे हम कहा खड़े है ।
मुझे लगता है कि किसी भी प्रधान मंत्री को अपने भाषण मे अपने पूर्व मे किये गये जनहित तथा देशहित के वादो के पूरा किये जाने और कहा तक हो गया बताना चाहिये 
और अन्त मे भविष्य की बडी योजनाओ की घोषणा कर उस बातो के लिए सम्पूर्ण देश का आह्वान करना चाहिये और सहयोग मांगना चाहिये जो बडी चुनौतिया है और जिसमे पूरी जनता और सभी पक्षो की भागीदारी की आवश्यकता है ।
और अन्त मे कम से कम 15 अगस्त और 26 जनवरी को राजनीती और तुच्छ राजनीती से दूर रहना चाहिये और लगना चाहिये की सम्पूर्ण देश का राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री बोल रहा है ।
अन्त मे मीडिया के लिए -
मैं 2014 से हर साल इन्तजार करता हूँ की क्या टीवी के स्क्रीन को बराबर दो भागो मे बांट कर किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी लगातार पूरा भाषण दिखाया जायेगा जैसा उस वक्त किया गया था जब आधा आधा स्क्रीन पर प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी जी की दिखाया गया पूरे टाईम बल्कि कई टीवी वालो ने प्रधानमंत्री से ज्यादा मोदी जी का भाषण दिखाया था 
और तब न किसी को स्वतंत्रता दिवस की गरिमा दिखी थी और न प्रधानमंत्री की ।
इस बार नही तो अगले साल शायद ऐसा दृश्य दिखे और कोई विपक्ष का मुख्यमंत्री उसी तरह दिखे ।
खैर 45 साल की सबसे बडी बेरोजगारी दर ,घटी हुई विकास दर ,घटे एक्सपोर्ट , घटी कृषी दर , बढे भ्रष्टाचार , कारगिल युद्ध से भी ज्यादा शहीद हुये सैनिको , देश पर 52 लाख करोड से 84 लाख हो गये कर्ज ,बेरोजगार हो गये 1करोड 10लाख लोग ,प्रति मिनट होते एक बलत्कार और जुमले पर झूमते मेरे देश को इस स्वतंत्रता दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं ।
अब मोदी जी है तो जो भी करेंगे या बोलेंगे वो अपनी तय राजनीती और संघ के भावी एजेण्डे के तहत ही करेंगे ।
पर हम सब याद रखे की जब संघ ,हिन्दू महासभा इत्यादि अंग्रेजो के साथ खड़े थे तो लाखो लोग जेल मे थे या फिर लाखो फाँसी घर नही थे तो पेड़ो पर फासी से शहीद कर दिये गये या अंग्रेजो की गोलिया से शहीद हो गये ।
और उनमे से कोई न तो हिन्दू राष्ट्र के लिए शहीद हुआ था ,न खालिस्तान के लिए और न भारत मे किसी अलग राष्ट्र के लिए और न फ़ासीवादी तानाशाही व्यव्स्था के और न एक पार्टी की तानाशाही के लिए ।
ये सब शहीद अपने मूल अधिकार की सुरक्षा संपन्न राष्ट्र के लिए , आजादी के लिये और लोकतंत्र के लिए शहीद हुये थे ।
और सम्पूर्ण भारत को ये लगातार याद रखते हुये हर हाल मे शहीदो के सपनो और शहादत की लाज रखना चाहिये और अपने लोकतंत्र,सम्पूर्ण आज़ादी , सम्पूर्ण अधिकार और अपने संविधान की रक्षा करना चाहिये 
सरकार चलाने को बहुमत देती है जनता पर खुद को और और शहीदो की शहादत से मिली उपलब्धियो को छीनने को नही ।
बहुमत तानाशाही करने का लाईसेंस नही बन सकता है किसी भी लोकतंत्र मे ।
पर जिन लोगो ने स्वतंत्रता अन्दोलन की पीठ मे छुरा घोपा और आज़ादी मिलने से न खुश थे ,न इस झंडे से और न संविधान तथा लोकतांत्रिक व्यव्स्था से वो ताकते रौदने और छीनने की भरपूर कोशिश पर देश को महात्मा गांधी जी की दृढता और सत्याग्रह का रास्ता अपना कर इन ताकतो का रास्ता रोका ही होगा ।
हा अच्छे अच्छा कपड़ो और लच्छेदार भाषण तथा पूरे विश्वास के साथ बोले जा रहे असत्य और जुमलो के लिए प्रधान मंत्री मोदी और उनकी सम्पूर्ण जमात को बधाई और स्वतंत्रता दिवस की भी हार्दिक बधाई ।
और भारत के अपने भाईयो और बहनो के लिए -
महात्मा गाँधी जिन्दाबाद , सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद ,भगत सिंह जिन्दाबाद , अशफाक उल्ला खां जिन्दाबाद , सभी शहीद जिन्दाबाद जी आज़ादी की लडाई मे हुये या उसके बाद होते रहे ।
इंकबाल जिन्दाबाद ।
जय हिंद जय हिंद जय हिंद ।