Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 27 मई 2014

भाषण का सच और कुर्सी का सच ++++मेरी पूरे देश से अपील है की कृपया मोदी जी ने पूरे चुनाव प्रचार में जो भी कहा है वो सब कही लिख कर रख लीजिये और जिस बात का वो उल्टा करते जाये वो भी लिखते जाइये और जो वादा पूरा करते जाये वो भी ।आप की अपेक्षा पर क्या खरा उतर रहा है वो भी ।प्रारंभ आज से ही --+
1- पाकिस्तान को सबक सिखाने और एक सर के बदले दस सर की बात किया था और पूर्व सरकार पर वहां के रस्त्रध्यक्ष को बिरयानी खिलाने का मजाक उड़ाया था और अब वैसी ही घटना होने पर पाकिस्तान के पी एम् को बिरयानी खाने बुला रहे है ।
2-- अपनी गरीबी का बहुत बखान किया और अब उनके शपथ ग्रहण की भव्यता देखिये और उसमे आने वालो को तथा उसका खर्च देखिये ।
3--दूसरे मुस्लिम से बात करें तो तुस्टीकरण और अब साहेब ने देश से तीस मुसलमान बुलाएँ है इस समारोह में और उसका प्रचार भी कर रहे है ।ये तुष्टिकरण नहीं है ?
मेरा ये धारावाहिक जारी रहेगा और इसका नाम रहेगा --भाषण का सच ,कुर्सी का सच ?
भाषण का सच और कुर्सी का सच +++बापू की समाधी पर जाना ही पड़ा ।कुर्सी में बहुत ताकत है ।बापू के खिलाफ जहर उगलने वाला संगठन आज क्या सोच रहा होगा की उन्ही का एक ---+?????
आगे कही ऐसा तो नहीं होगा की -1- पार्टी और संगठन की जरूरत ही ना रहे ?
-2-कोइ भी पैसे वाला लोगो से चुनाव लड़ने हेतु अपनी शर्तो पर आवेदन मांगेगा ।
-3- कोई ब्रांडिंग और प्रचार एजेंसी तथा सभाएं करने का ठेका लेने वाली एजेंसी तय करेगा ।
-4- सभी मीडिया पर भरपूर विज्ञापन देगा
-5- किसी विदेशी कंपनी को खास किस्म का ठेका देगा ।
और लोकतंत्र का पर्व पूरा हो जायेगा और देश को सरकार मिल जाएगी ।