Wikipedia

खोज नतीजे

शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

मोदियापा

खूब मोदियापा हो रहा है रास्ट्रवादी पार्टी में । भाजपा नेता राघव जी अपने नौकर से करते थे दुराचार, सीडी सामने आने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया । ज्ञान, शील वाली पार्टी का एक और कारनामा ,पहले कर्नाटक का विधान सभा का दृश्य तो यद् ही होगा दोस्तों ,वही धार्मिक वीडियो देखने वाला मोबाइल पर और संघ के महत्वपूर्ण प्रचारक और स्तम्भ और बीजेपी के रास्ट्रीय महासचिव की सी डी भी यद् होगी उसी पर उन्हें पद छोड़ना पड़ा था ।
मेरा केवल इतना कहना है की दूसरो पर राशन पानी लेकर टूट पड़ने वाले रास्त्रवादियो तुम्हारी चलनी में सैकड़ो छेद हैं ,पहले अपने छेड़ बंद करो । फिर अफवाह का हथियार हो या दंगे का या नफरत का जो खाली जमाखोरी ,मिलावटखोरी और मुनाफाखोरी के पैसे से चलती है सैनिको के ताबूत के पैसे से चलती है और अभी छोड़ देता हूँ ।
हाँ तो एक और रास्ट्रवादी योन शोषण के आरोप में शहीद हुए ।  जय हिन्द ।