Wikipedia

खोज नतीजे

बुधवार, 31 अगस्त 2011

आगरा में अन्ना आन्दोलन के बाद बहुत अच्छी बातें देखने को मिल रही है ,आगरा पुलिस को शपथ दिला दी गयी है की अब इमानदार रहे ,ये दल के जाने माने नेता एक दिन पहले अन्ना के समर्थन में दलगत मजबूरी के कारण बोल रहे थे और एक दिन बाद २३ करोड़ आयकर विभाग के सामने घोषित करना पड़ गया | अच्छे दोस्त है इसलिए दुःख हुआ ,किस बात पर ? जाने दीजिये !

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

आगरा कभी अपने लिए खुद नहीं लड़ा और न खड़ा हुआ पर समाचार जगत अगर चाहे तो आगरा खड़ा भी हो सकता है और लड़ने का अभिनय भी कर सकता है बशर्ते नाम और फोटो छपने की गारंटी हो |